
File Photo
मारेगाव. तहसील के बोटोनी व कोसारा परिसर में महामार्ग समीप अनेक दिनों से कोयला तस्कारों ने अवैध रूप से चोरी के कोयला का डेपो निर्माण किाय है, जहा से बडे पैमाने पर अवैध रूप से कोयले की बडी पैमाने पर तस्करी होती है लेकिन प्रशासन इसकी ओर अनदेखी कर रहा है.
पिछले अनेक दिनों से तहसील के बोटोनी क्षेत्र में महामार्ग पर स्थित एक हाटेल के समीप व कोसारा में मारेगांव-वरोरा तहसील को जोडनेवाले पुलिया के समीप अवैध रूप से चोरी के कोयले का डेपो निर्माण किया है. यहा से दिन दिहाडे कोयले की यातायात करनेवाले ट्रक चालकों से कम दाम में कोयला खरेदी किया जा रहा है.
राष्ट्रीय खजिने की चोरी हो रही है लेकिन इसकी ओर संबंधित प्रशासन की अनदेखी क्यों हो रही है यह सवाल उपस्थित किया जा रहा है. इस अवैध रूप से निर्माण हुए कोयले के डेपों को समर्थन किसका है?, साथ ही इस अवैध कोयले के डेपों की वजह से परिसर के फसले खराब हो रही है, जिसके चलते यह अवैध कोयला डेपो बंद करने की मांग की जा रही है.






