होटल में जुए पर छापा 13 जुआरी से 9.5 लाख रुपए की सामग्री जब्त (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pandharkawada: मनोरंजन क्लब के नाम से एक होटल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा गया और 13 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। छापेमारी और तलाशी के दौरान कुल 9 लाख 51 हजार 408 रुपए की नकदी, वाहन, मोबाइल फ़ोन और जुए का सामान भी ज़ब्त किया गया। यह कार्रवाई 31 अगस्त की देर रात तहसील के पाटनबोरी में की गई।
गिरफ्तार किए गए जुआरियों में आदिलाबाद निवासी सैय्यद जावेद अली सैय्यद सादीक अली (50), रिजवान रसुल गुलाम रसुल (52), क्रांतीकुमार शिवना टोकाला (30), राजु रमेश जंगली (45), पवन रामलु निरेट्टी (30), साईप्रसाद राजन्ना गोपावार (32), साईकिरण बापय्या रामगिरी (32), प्रशांत नरसिंगराव बेजंकीवार (45), राजु किष्टन्ना मंचलवार (45), विलास रामय्या पैडीवार (39), कार्तीक गंगारेड्डी चेन्ना (32) और पाटणबोरी निवासी गणेश रामलु बोनपेल्लीवार (37) का समावेश है।
पांढरकवड़ा उपविभागीय पुलिस अधिकारी रॉबिन बंसल को गोपनीय जानकारी मिली थी कि पाटनबोरी के शिवशक्ति होटल में एक मनोरंजन क्लब के नाम पर एक अंतरराज्यीय जुआ अड्डा संचालित हो रहा है। इसके आधार पर उन्होंने पांढरकवड़ा पुलिस को वहां छापा मारने का आदेश दिया। पुलिस ने छापा मारते ही 13 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और 62,600 रुपये नकद समेत कुल 9,51,408 रुपये का माल जब्त किया। इस कार्रवाई में थानेदार दिनेश झांबरे, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पेंढारकर, जमादार गजानन पात्रे, राम राठौड़, सिपाही किशोर आड़े, राजू गेडाम, विकेत धावर्तीवार, नीलेश पेंदोर आदि ने की।
ये भी पढ़े: जरांगे के समर्थन में सड़क पर उतरा महागांव का मराठा समाज, लोगों ने 6 क्विंटल पुरी भाजी की पार्सल
दारव्हा (सं)। शहर के शिवनगर इलाके में रविवार शाम 5।30 बजे पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक शिवशंकर कायंदे के मार्गदर्शन में की गई।
इस दौरान पुलिस ने मोहसिन खान फैयाज खान (निवासी नलसाबपुरा), आनंद पुंडलिक भगत, मोहम्मद अली खान, सुभाष मारोतराव निमकर, अक्षय विजय असवार, दीपक हनुमंत पाडे, करम खान अकरम खान, सचिन रामचंद्र जाधव, रवि जगदीश वंडुसवार, रशीद इमाम मिरावाले, मिलिंद रामदास बलखंडे, सुभाष नारायण बान, चेतक मोहनलाल कनोजे, निसार खान नासिर खान, गणेश बबनराव बलखंडे शामिल हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 9 मोबाइल हैंडसेट और 8,780 रुपये की नकदी जब्त की। इन सभी आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शहर में जुआ का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।