जिलास्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal District: खेल व युवक सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे तथा जिला खेल अधिकारी कार्यालय, यवतमाल के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद विद्यालय, यवतमाल में जिलास्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ स्कॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी सफलता प्राप्त की।
14 वर्ष आयुसमूह की बालिका टीम ने पोददार इंटरनेशनल स्कूल, यवतमाल को पराजित किया, वहीं अंडर-17 बालक टीम ने पुसद की टीम को हराकर विभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल की।
बालिका टीम में कनक पटवारी, आनंदी मलादे, मनस्वी इंगले, झाशी कुलसंगे, रिज्युअल हरणे, दिशिता कुमरे, जाई कीनाके, गौरी बोरकर, आराध्या निरगुरकर, स्वरा अंबाडे और प्रिया ठाकरगे शामिल थीं। बालक टीम में वंश तूरकर, आदित्य शहाडे, अनुज उरगुंडे, दिव्यांश मेंडोले, अक्षद इंगले, रणवीर वाढोणकर, प्रणव राठोड़, श्लोक शेरजे, मनन घोडाम, यथार्थ पेटकर, यज्ञेश जाधव और अभिनव मुन का समावेश था।स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के खेल विभाग प्रमुख संजय कोल्हे (रोलबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष) ने खिलाड़ियों को विभागीय प्रतियोगिता के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया।
ये भी पढे़: बर्बाद किसानों के साथ मजाक कर रही सरकार, वडेट्टीवार बोले- 50,000 रु. प्रति हेक्टेयर दें मदद
विभागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिला खेल अधिकारी घनश्याम राठोड, बास्केटबॉल एसोसिएशन पंच राहुल ढोणे, तथा प्रशिक्षक लीलाधर निरगुडकर ने शुभकामनाएं दीं। संघ की प्रशिक्षक अंजू झाडे रहीं। विद्यालय की प्राचार्या रीना काले, प्रशासकीय अधिकारी श्रीकांत ठाकरे, समन्वयक आरती कुरटकर, सायली कशालकर, तथा शारीरिक शिक्षण प्रमुख संजय कोल्हे, अभिजीत पवार, पंकज शेलोटकर, महेश गहुकार, रोशनी घूरडे और हर्षा इंगले ने विजयी टीमों का अभिनंदन किया।