आदित्य मंदाडे (फोटो नवभारत)
Aditya Mandade Represent Maharashtra: यवतमाल जिले के उमरखेड़ में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र आदित्य मंदाडे ने अपनी मेहनत और लगन से स्कूल और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अपनी शानदार उपलब्धियों के दम पर आदित्य अब एशिया कप व राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।
आदित्य ने हाल ही में कर्नाटक के दवनागिरी में आयोजित राष्ट्रीय डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-17 आयु वर्ग में 257 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। यह विदर्भ के लिए प्रतियोगिता में मिला एकमात्र स्वर्ण पदक था, जो आदित्य के असाधारण कौशल का प्रमाण है।
इसके अलावा, उन्होंने नागपुर में आयोजित महाराष्ट्र श्री प्रतियोगिता में भी 252 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में वह जूनियर और सब-जूनियर आयु वर्ग में सर्वाधिक भार उठाने वाले एथलीट भी बने।
राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आदित्य महाराष्ट्र पावर लिफ्टिंग फेडरेशन का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद, उनका लक्ष्य एशिया कप और विश्व कप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना है, जो सिंगापुर या चीन में आयोजित की जाएंगी।
अपनी सफलता पर यवतमाल के आदित्य मंदाडे ने कहा, “मुझे बचपन से ही व्यायाम का शौक रहा है। मैंने 2022 में अमरावती में आयोजित डेडलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन तब मुझे सफलता नहीं मिली। मैं निराश नहीं हुआ और लगातार अभ्यास करता रहा, जिसके कारण आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।”
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के AI वीडियो पर मचा बवाल, राम कदम ने लगाई लताड़, बोले- घटिया…
उन्होंने आगे कहा कि पावर लिफ्टिंग एक यूरोपीय खेल है, जिसमें भारत के खिलाड़ी कम हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह देश का नाम ऊँचा करने का अवसर प्राप्त करेंगे और इसका पूरा लाभ उठाएंगे।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राम देवसरकर ने आदित्य की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके स्कूल का एक छात्र एशिया कप में खेलेगा। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि उमरखेड़ को खेल, शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनाया जाए।