बॉम्बे हाई कोर्ट (pic credit; social media)
Bomb threat in Bombay High Court: बाॅम्बे हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार को बम होने की धमकी मिली। ईमेल के जरिए दी गई इस धमकी के बाद हाईकोर्ट की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई। पुलिस ने पूरे परिसर को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जैसे ही धमकी की जानकारी फैली, कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों में हलचल मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की और प्रवेश द्वार पर चेकिंग और सख्त कर दी। मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। टीम ने कोर्ट बिल्डिंग और आसपास के हिस्सों की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमकी कॉल की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है।
बता दें कि बाॅम्बे हाईकोर्ट के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में भी 3 बम होने की खबर मिली है। किसी ने कोर्ट परिसर में बम रखे जाने की धमकी दी है। आनन-फानन में कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया। पुलिस को जैसे ही इस धमकी की खबर मिली वैसे ही वह तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस को ईमेल कर ये धमकी दी गई है। बॉम स्क्वाड ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। जिस समय कोर्ट परिसर में बम होने की धमकी मिली उस दौरान कई वरिष्ठ जज कोर्ट की प्रोसिडिंग शुरू करने वाले थे।
इसे भी पढ़ें- अलर्ट पर मुंबई…बम की धमकी से मचा हड़कंप, तटीय इलाकों में बढ़ाई गई निगरानी
पुलिस पूरे परिसर की जांच कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है आखिर ये धमकी कहां से आई और इस धमकी के पीछे कौन लोग हैं। पुलिस फिलहाल उस मेल के आईपी एड्रेस की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पौने बारह बजे ये ईमेल आया था। ईमेल को देखते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिस समय ईमेल आया उस दौरान कोर्ट के अंदर कई मामलों की सुनवाई चल रही थी। दिल्ली पुलिस ने सभी जजों, वकीलों और अन्य स्टॉफ को बाहर निकालकर पूरे परिसर में जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट के पूरे इलाके को पूरी तरह से तलाशने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। दिल्ली पुलिस ने सभी को कुछ समय तक के लिए बाहर रहने के लिए कहा है। पुलिस फिलहाल पूरे परिसर की सघन जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
धमकी देने वाले शख्स ने कोर्ट परिसर में तीन बम रखे जाने की बात कही है। लेकिन पुलिस की अभी तक की जांच में कोर्ट परिसर से किसी तरह का कोई बम नहीं मिला है। पुलिस पूरे परिसर की अभी भी जांच कर रही है।