
वाशिम में ‘वॉक फॉर यूनिटी’ में गूंजा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश
Washim News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में ‘वॉक फॉर यूनिटी’ का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, शक्ति और राष्ट्रीय गौरव का संदेश फैलाना था। यह आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, स्वयंसेवक और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से राष्ट्रीय छात्र सेना (एनसीसी) के कैडेटों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
वाशिम के बाकलीवाल विद्यालय के 65 विद्यार्थियों ने अनुशासन और जोश के साथ इस आयोजन में सहभागिता की। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण देशभक्ति के गीतों, राष्ट्रध्वज के सम्मान और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के जयघोष से गूंजता रहा। इस पहल ने नागरिकों के मन में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लता फड, तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नवदीप अग्रवाल ने एनसीसी विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह भागीदारी देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सकारात्मक संकेत है। अधिकारियों ने सरदार पटेल के नेतृत्व और योगदान को याद करते हुए युवाओं से उनके विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
ये भी पढ़े: नागलकर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार, हड्डियों के टुकड़े, देसी पिस्तौल…सबूत बरामद
इस अवसर पर बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्र कुमार बाकलीवाल, विद्यालय के मुख्याध्यापक बबन बिलारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, एनसीसी अधिकारी अमोल काले तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। सभी ने विद्यार्थियों के अनुशासन और उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। ‘वॉक फॉर यूनिटी’ के माध्यम से वाशिम शहर में एकता, देशभक्ति और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।






