राजनीति को आध्यात्म से जोड़ने की जरूरत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वाशिम: आज राजनीति में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है, पहले राजनीतिक क्षेत्र में लोगों का आदर और सम्मान होता था। आज भी राजनीति में अच्छे लोग हैं और देश सेवा को महत्व दिया जाता है़। लेकिन इस में कुछ लोग अपने पदों का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसलिए जनता में राजनीति के प्रति सम्मान की भावना कम हो रही है। जिस से आज राजनीति को आध्यात्म से जोड़ने की आवश्यकता निर्माण हो रही है। ऐसा प्रतिपादन वाशिम मंगरुलपीर विधानसभा के भाजपा विधायक श्याम खोड़े ने किया है।
स्थानीय गोकुलधाम अग्रेसन भवन, गायत्री सत्संग मंडल, सद्गुरु सत्संग मंडल, अग्रवाल समाज की ओर से उन्होंने 2 अगस्त को अमृतवाणी से आचार्य विजय प्रकाश दायमा द्वारा की जा रही श्रीमद्भागवत कथा का अवलोकन किया और आचार्य दायमाजी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपरोक्त वक्तव्य दिया़।
इस अवसर पर विधायक खोड़े को अग्रेसन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया़। भाजपा के शहर प्रमुख चुने जाने पर मनीष मंत्री, जिला महामंत्री गणेश खंडालकर, जिला कार्यवाह संतोष शिंदे, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मुकेश ठाकुर, मुंबई लोकल के संचालक वाशिम निवासी सचिन अग्रवाल को गोपाल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, श्रीराम धूत, गिरधर अग्रवाल, नीलेश सोमानी, कचरूलाल भांगड़िया, भगवानदास मंत्री, राजेश देवानी, आनंद दायमा, विशाल दायमा, रमन अग्रवाल, राजेंद्र पोद्दार ने शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया़।
ये भी पढ़े: कल से शुरू हाेगी नागपुर-पुणे प्रीमियम ट्रेन, साप्ताहिक एक्सप्रेस का ट्रायल रन पूरा
उस समय आचार्य दायमाजी ने उपदेश दिया कि अच्छे कर्म करते समय फल की आशा नहीं करनी चाहिए, सत्य की हमेशा जीत होती है, सत्य का दामन थामे रहें, जरूरतमंदों की मदद करें, सत्ता और पद स्थायी नहीं रहते, इसलिए जब भगवान हमें अवसर देते हैं तो सत्ता का सदुपयोग करना हमारे हाथ में है।
आचार्य दायमा ने बताया कि श्रीमद्भ भागवत कथा का अखंड यज्ञ पिछले 44 वर्षों से चल रहा है और एक वक्ता, एक स्थान इसकी मुख्य विशेषता रही है। इस अवसर पर आयेाजित आरती में विधायक खोड़े भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन नीलेश सोमानी ने किया।