वर्धा जिला परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Wardha Zila Parishad Election News: नगर पालिका के प्रभाग आरक्षण की घोषणा के बाद अब वर्धा जिला परिषद और पंचायत समितियों के गट व गणों का आरक्षण घोषित हुआ है। 13 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय में वर्धा कलेक्टर वान्मथी सी. तथा उपजिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, ग्रापं, जिप व पंस चुनाव श्रीपति मोरे की उपस्थिति में आरक्षण का ड्रॉ खोला गया।
जिप गट व गण का आरक्षण आते ही अनेक प्रस्तुतियों को झटका लगा। परिणामस्वरूप कुछ सीटों पर नए चेहरों को अवसर मिलेगा। आरक्षण के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति देखने को मिली।
वर्धा जिला परिषद का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है। परिणामस्वरूप सभी की नजरें गट आरक्षण पर टिकी हुई थीं। जिला परिषद में कुल 52 सीटों के लिए आरक्षण जारी किया गया, जिसमें से 26 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें 4 सीटों पर महिला राज रहेगा। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 7 सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 4 सीटों पर महिला राज रहेगा। नागरिकों के पिछड़ा प्रवर्ग के लिए कुल 14 सीटें आरक्षित की गई हैं, जिसमें 7 पर महिलाओं का राज होगा। जबकि 24 सीटें खुले प्रवर्ग के लिए रखी गई हैं, जिनमें से 11 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।
आरक्षण ड्रॉ आते ही कई प्रस्तुतियों को तगड़ा झटका लगा, तो कुछ इच्छुकों में खुशी छाई हुई है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है।
24 सीटें सर्वसाधारण के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिनमें पोहणा, सालोड (हिरापुर), मांडगांव, तरोडा, पिपरी (मेघे), तलेगांव (टालाटूले), महाबला, जलगांव, लहान आर्वी, केलझर, गिरड, वडनेर और ठाणेगांव शामिल हैं।
सर्वसाधारण महिला के लिए पारडी, अल्लीपुर, तलेगांव (शापं), वाठोडा, शेकापुर (बाई), कानगांव, जाम, अंदोरी, कन्नमवारग्राम, वाघोली और सावली वाघ की 11 सीटें आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम 2026 की तारीखों का ऐलान, जानें कब से शुरू होगी 10वीं-12वीं परीक्षा
इस वर्ग के लिए 14 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें येलाकेली, आंजी (बडी), कांढली, सेवाग्राम, हमदापुर, वायगांव (निपानी) और वायफड शामिल हैं। 7 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिनमें भिडी, घोरोड, पवनार, वरुड, बोरगांव (मेघे), नंदोरी और इंझाला गट शामिल हैं।
जिला परिषद गट में अनुसूचित जाति के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें गौल, गुंजखेडा और नालवाडी शामिल हैं। 4 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें वाठोडा, नाचणगांव, सिंदी-मेघे और सावंगी मेघे शामिल हैं।
अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीटें आरक्षित हैं, जिनमें कोरा, झडसी और विरुल शामिल हैं। 4 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें मोरांगणा, साहुर, रोहणा और सिंदी-विहिरी शामिल हैं।