अंतिम दिन तक अध्यक्ष पद के लिए 72 और सदस्य पद के लिए 1002 आवेदन
Wardha Municipal Election: जिले की 6 नगरपालिकाओं के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की भी भारी भीड़ उमड़ी। वर्धा, हिंगनघाट, आर्वी, देवली, पुलगांव और सिंदी-रे रेलवे नगरपालिकाओं के लिए 10 से 17 नवंबर तक नामांकन पत्र स्वीकार किए गए। अंतिम दिन तक सभी छह नगरपालिकाओं में अध्यक्ष पद के लिए कुल 72 तथा नगरसेवक पद के लिए 1002 नामांकन दाखिल किए गए।
जिले के 2,76,687 मतदाता 6 नगराध्यक्ष और 166 नगरसेवकों का चयन करेंगे। नगरपालिकाओं पर परचम लहराने के लिए सभी राजनीतिक दलों और संगठनों ने चुनावी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। नामांकन के अंतिम दिन मुख्य राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए भव्य रैलियाँ निकालीं। इस दौरान स्थानीय नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अब 18 नवंबर, मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, जिसके बाद यह स्पष्ट होगा कि कितने नामांकन रद्द होते हैं और कितने उम्मीदवार अपने नाम वापस लेते हैं।
ये भी पढ़: बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला, गौ-रक्षा व संवर्धन कार्य से नाराज आरोपियों की करतूत