
Wardha Municipal Council:वर्धा नगर पालिका (सोर्स- सोशल मीडिया)
Wardha Municipal Council: वर्धा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक 25 नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के 2 नगरसेवकों तथा 1 निर्दलीय नगरसेवक के समर्थन से भाजपा व मित्र पक्ष का कुल 28 सदस्यों का गुट गठित हो गया है। इस गुट को मान्यता देते हुए उसका पंजीयन किए जाने की मांग को लेकर संबंधित सभी पार्षदों ने जिलाधिकारी वान्मथी सी. को एक निवेदन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि वर्धा नगर पालिका में कांग्रेस का नगराध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। नगरसेवकों की संख्या इस प्रकार है। भाजपा के 25, कांग्रेस के 5, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के 5, राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के 2, माकपा का 1 तथा 2 निर्दलीय सदस्य। अब यह स्थिति स्पष्ट हो गई है कि कौन किसके साथ है। भाजपा ने विलास आगे को अपना गुटनेता नियुक्त किया है। भाजपा को अजीत पवार गुट के 2 नगरसेवकों तथा निर्दलीय नगरसेवक सुरेश आहुजा का समर्थन प्राप्त हुआ है, जिससे भाजपा व मित्र पक्ष के रूप में कुल सदस्यों की संख्या 28 हो गई है।
सोमवार, 5 जनवरी को भाजपा शहर अध्यक्ष निलेश किटे एवं गुटनेता विलास आगे के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को जिलाधिकारी वान्मथी सी. को सौंपा गया। इस संबंध में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से ठराव पारित कर गठित गुट को मान्यता प्रदान करने तथा उसका पंजीयन करने की मांग की है। बताया गया है कि यह पंजीयन 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के पार्षद संतोषसिंह ठाकुर स्वयं नगराध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे। जिनके विरुद्ध उन्होंने चुनाव लड़ा था, अब उन्हीं के साथ जाने को लेकर नगर में चर्चाएं हो रही हैं।
ये भी पढ़े: महायुति की निर्विरोध जीत से बौखलाया विपक्ष! मंत्री बावनकुले ने दिया करारा जवाब, बोले- ये शुभ संकेत
28 सदस्यों के इस गुट में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार गुट) के संतोषसिंह ठाकुर एवं स्नेहा आकरे, निर्दलीय सुरेश आहुजा के साथ भाजपा के नगरसेवक सतीश मिसाळ, उज्वला पेठे, विजय उईके, सचिन होले, सोनल त्रिवेदी, वंदना चामटकर, निशा गोसावी, विलास आगे, शेख तरन्नुम शेख, वैष्णवी मेघे, प्रफुल्ल शर्मा, शुभांगी कोलते, प्रदीपसिंह ठाकुर, वंदना भुते, पवन राऊत, स्वाती गव्हाणे, प्रदीप तलमले, मोहिनी आडे, अभिषेक त्रिवेदी, सुनील चावरे, प्रियंका खंगार, सोनाली तडसे, राखी पांडे, कैलास राखडे तथा मेघना त्रिमले आदि का समावेश है। सभागृह का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए इस गुट को मान्यता दिए जाने की मांग की गई है।






