
Image: Google
वर्धा. सुगंधित तंबाकू व गुटखा की तस्करी करते पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा. उससे मालवाहक वाहन व सुगंधित तंबाकू ऐसा कुल 2 लाख 17 हजार 639 रुपयों का माल जब्त किया़ इस कार्रवाई को इंझापुर समीप डी मार्ट समीप अंजाम दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरगांव से इंझापुर की ओर मालवाहक वाहन में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू की तस्करी हो रही है़ ऐसी खबर खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग तथा पुलिस को लगी़ इसके आधार पर डी मार्ट परिसर में पुलिस ने जाल बिछाया़ पुलिस ने मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 32 एके 1350 को रोक लिया़ तलाशी लेने पर आटो में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू पाया गया.
पुलिस ने मालवाहक वाहन व तंबाकू ऐसा कुल 2 लाख 17 हजार 639 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ साथ ही आरोपी बोरगांव मेघे निवासी अजय रामभाऊ वासनिक (32) को हिरासत में लिया़ खाद्य अधिकारी राजेश यादव की शिकायत पर सावंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.






