
सुगंधित तंबाकू की तस्करी (सौजन्य-नवभारत)
Police Seized smuggled goods: गड़चिरोली जिले के आष्टी से चामोर्शी की ओर अवैध रूप से सुगंधित तंबाकू की तस्करी करनेवाले पिकअप वाहन चामोर्शी पुलिस ने पिछा करते हुए वाहन पकडकर कुल 13 लाख का माल जब्त करने की कार्रवाई 15 नवंबर को रात 7 बजे के दौरान की गई। अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन चालक घटनास्थल से फरार हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टी से चामोर्शी की ओर पिकअप वाहन द्वारा अवैध रूप से सुगंधीत तंबाकू की तस्करी होने की जानकारी चामोर्शी पुलिस को मिली। इस दौरान आष्टी पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने वाहन न रोकते हुए चामोर्शी की दिशा में पलायन किया।
इसकी जानकारी चामोर्शी के पुलिस निरीक्षक दीपक डोंब को मिलते ही उन्होने यातायात पुलिस विनायक मस्कर को मोबाईल पर जानकारी दी। पुलिस उपनिरीक्षक राजू वाघमारे, पुलिस सिपाही बनकर, सहारे, पोशि विनायक मस्कर ने तत्काल सरकारी वाहन से आष्टी टी-पॉईंट में जाकर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध वाहन तेज गति से आता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें – IAS तुकाराम मुंडे की कार्रवाई: यवतमाल ZP के 21 फर्जी दिव्यांग कर्मचारी सस्पेंड, ‘साहब’ भी पहुंचे HC
जिससे उसे रोकने का प्रयास करने पर चालक ने वाहन मुल की दिशा में भगाया। पुलिस ने तत्काल पीछा करने पर, तकनीकी बिगाड़ होने से वाहन सडक पर ही मिला। वाहन देखते ही 2 संदिग्ध आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खडे हुए। पुलिस ने टीएस -20 टी -9132 इस संदिग्ध वाहन की जांच करने पर वाहन यह तेलंगाना राज्य के आसिफाबाद जिले के शिरपुर निवासी सलीम जावेद के नाम पर होने का सामने आया।
वाहन की जांच करने पर वाहन में सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन व सुगंधित तंबाकू ऐसा कुल 13 लाख 2 हजार 965 रूपयों का माल जब्त किया। इस मामले में अवैध तंबाकू की यातायात करने के चलते आरोपी सलीम जावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।






