
शरद पवार डेंटल कॉलेज ने जीते ‘बेस्ट डेंटल कॉलेज’ के दो पुरस्कार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
SPDC Wardha: शरद पवार डेंटल कॉलेज (एसपीडीसी) ने 15 से 17 नवंबर तक मुंबई के नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज में आयोजित PFA एशिया रीजन–9 परिषद में अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक और सामाजिक कार्यशैली के दम पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए। इस अवसर पर संस्थान ने डेंटल क्षेत्र में उत्कृष्टता और नेतृत्व का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अनेक सम्मान अपने नाम किए।
PFA (Pierre Fauchard Academy) द्वारा दिए जाने वाले ये पुरस्कार दंत चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, नेतृत्व, सामाजिक सेवाभाव और नैतिकता को मान्यता प्रदान करते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PFA के पुरस्कार अत्यंत प्रतिष्ठित माने जाते हैं। 15 नवंबर एसपीडीसी के लिए विशेष दिन रहा, जब बालदंत चिकित्सा (पेडोडॉन्टिक्स) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. राशी दुबे को “फेलोशिप अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता को और सुदृढ़ करती है। छात्रों ने भी परिषद में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार जीते।
रेबेका संजु, श्रेया देसराज, श्रावणी देशमुख और रोशनी आशन पमीशंकी को बेस्ट स्लोगन अवॉर्ड,साक्षी बावनकर, शकुंतला (शकमया), श्रावणी आशन और रेबेका को बेस्ट डेंटल आर्ट अवॉर्ड इन उपलब्धियों से छात्रों की मेहनत, प्रतिभा और दंत चिकित्सा क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
कार्यक्रम में मुख्य सलाहकार डॉ. वेदप्रकाश शमश्रा, उपकुलगुरु डॉ. ललितभूषण वाघमारे, प्राध्यापक डॉ. गौरव शमश्रा, रजिस्ट्रार डॉ. श्वेता कालेशपसुलकर, डीएमआईएचईआर के निदेशक डॉ. राजीव बोरले तथा आयक्यूएसी की निदेशक डॉ. तृप्ति वाघमारे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सभी ने एसपीडीसी की इस सफलता की सराहना की और इसे शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में संस्थान की निरंतर प्रगति का प्रतीक बताया।
ये भी पढ़े: कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन पर बढ़ा दबाव, 21 दिसंबर तक काउंटिंग टलने से क्या फायदे, क्या नुकसान?
16-17 नवंबर को डॉ. घाभी की अध्यक्षता में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में शरद पवार डेंटल कॉलेज को दो महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बेस्ट डेंटल कॉलेज-साइंटिफिक रिसर्च, बेस्ट डेंटल कॉलेज-एकेडमिक एक्सलेंस इन पुरस्कारों ने दंत चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान संस्कृति और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एसपीडीसी की अग्रणी भूमिका को और अधिक मजबूत किया है।






