बारिश ने मचाई तबाही! (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha Rain: वर्धा में भारी बारिश ने लोगों पर कहर बरपाया है। वर्धा में एक परिवार भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण उनका घर ढह गया, जिससे उन्हें बाथरूम और शौचालय में रहना पड़ रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में बुजुर्ग मां-बेटे बाल-बाल बच गए। वर्धा ज़िले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण कुछ जगहों पर मकान ढह गए हैं।
इसी तरह, हिंगणघाट तालुका के सावली वाघ में एक मकान ढह गया, जिससे बुज़ुर्ग मां और उनके बच्चे को घर के बाथरूम और शौचालय में रहना पड़ा। यह मकान शनिवार शाम करीब 4 बजे गिरा और तत्काल मदद की मांग की गई है। सावली वाघ के श्रीराम डंभारे अपनी बुज़ुर्ग मां के साथ यहां रहते हैं। दिहाड़ी मज़दूर श्रीराम की हालत बेहद खराब है और उनका घर कच्चा है।
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आज, शनिवार शाम 4 बजे अचानक उन्हें ध्यान आया कि घर ढह रहा है। इसके बाद श्रीराम ने तुरंत अपनी मां को बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। श्रीराम का पूरा घर ढह जाने के कारण उसे अपनी माम के साथ घर के बाथरूम और शौचालय में रहना पड़ रहा है। दोपहर से हो रही इस घटना की न तो किसी ने सुध ली है और न ही अभी तक कोई घटनास्थल पर गया है। सावली वाघ के नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत घटनास्थल का दौरा कर परिवार की मदद करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: आज जमकर बरसेंगे बादल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और विदर्भ में अलर्ट जारी, जानें…
बता दें कि वर्धा जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे फसलों को नई संजीवनी मिली है और परियोजनाओं का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिले के कुछ हिस्सों में भारी और कुछ में मध्यम बारिश हुई है। पिछले दस-बारह दिनों की बारिश से फसलें खराब हो गई थीं, लेकिन अब किसानों को राहत मिली है।
उमरी और दहेगांव (गोंडी) छोटी परियोजनाएं 100 प्रतिशत भर गई हैं और नालों से पानी की निकासी हो रही है। बोर, लोअर वर्धा, धाम, पंचधारा, पोथरा, लाल नाला, वर्धा कर नदी आदि परियोजनाओं का जलस्तर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में जिले में 31.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए विदर्भ के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। भारी बारिश के कारण, नदियां, नाले और बांध उफान पर हैं, जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ आ गई है। प्रशासन द्वारा बचाव और राहत कार्य जारी है, और नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है।