कार से 24 लाख नकद बरामदॉ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Pulgaon Cash Seizure: पुलगांव नगर पालिका चुनाव को ध्यान में रखते हुए शहर की सभी सीमाओं पर स्थिर निगरानी दल (SST) तैनात किए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्कॉड भी सभी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी नकदी, शराब और नशे के पदार्थों की ढुलाई रोकने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इसी बीच पुलगांव के राजीव गांधी गार्डन परिसर में तैनात SST दल ने एक कार से लगभग 24 लाख रुपये नकद बरामद किए। यह घटना रविवार, 23 नवंबर की देर रात सामने आते ही शहर में हड़कंप मच गया। जिले की 6 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं। आचार संहिता लागू होने के चलते कुल 28 SST दल तैनात किए गए हैं, जबकि 11 फ्लाइंग स्कॉड लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। पुलगांव के राजीव गांधी गार्डन परिसर में SST का चेक नाका स्थापित है।
23 नवंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार देवली पंचायत समिति के हितेंद्र बोराटे, नगरपालिका के अनिल परिहार, उप कृषि अधिकारी देवसिंह राठोड़ तथा पुलिसकर्मी मनीष मडकवडे और नकुल शेंडे ड्यूटी पर तैनात थे। देर शाम वर्धा दिशा से शहर की ओर आ रही कार (क्रमांक MH 32 X 4121) को नाके पर रोका गया। कार अमन चौधरी चला रहे थे, जबकि मयंक चौधरी साथ वाली सीट पर बैठे थे। तलाशी लेने पर कार में रखे हरे रंग के बैग में नोटों के बंडल मिले।
• ₹18,38,500- 500 के 3,677 नोट
• ₹3,25,400-200 के 1,627 नोट
• ₹2,31,600-100 के 1,316 नोट
• ₹11,250-50 के 225 नोट
• ₹20-1 नोट
• ₹10-1 नोट
पूरी राशि को जब्त कर बॉक्स में सील कर दिया गया। नकदी बरामद होने की खबर फैलते ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
कार में मौजूद दोनों युवकों से SST दल ने पूछताछ की। प्राथमिक जानकारी के अनुसार नकदी ‘जय भवानी जिनिंग एंड प्रेसिंग, शिरपूर (हुस्नापुर)’ की बताई गई। उनका कहना है कि किसान कपास बेचने आते हैं, जिनमें कुछ को नकद और कुछ को ऑनलाइन भुगतान किया जाता है।
ये भी पढ़े: बिना अनुमति दवाई व कीटनाशकों की हो रही थी बिक्री, केंद्र पर वर्धा कृषि विभाग की रेड
उन्होंने यह भी बताया कि 14 नवंबर को HDFC बैंक, गणेशनगर नाचनगांव रोड शाखा से 25 लाख रुपये, 17 नवंबर को 20 लाख रुपये, 19 नवंबर को 15 लाख रुपये नकद निकाले गए थे। इन निकासी के चेक क्रमांक और अन्य दस्तावेज भी SST को उपलब्ध कराए गए हैं। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि यह राशि खेती उपज के भुगतान, मजदूरी और किसानों के बकाया के लिए रखी गई थी। पूरा प्रकरण फिलहाल चुनाव विभाग की जांच के अधीन है।