वर्धा की स्टील कंपनी में लगी आग
वर्धा : महाराष्ट्र के वर्धा से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां भूगांव में एवोनिथ स्टील कंपनी में बीती रात भयंकर आग लग गई। इस हादसे में 18 मजदूर घायल हो गए हैं। वहीं तीन घायल मजदूरों का इलाज के लिए नागपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जिसमें एक की हालत अब गंभीर है।
वहीं बाकी बाकी 15 मजदूरों को सावंगी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कंपनी के स्लैगपिट एरिया में कूलिंग प्रक्रिया चल रही थी। आग कैसे लगी उसकी फिलहाल जांच जारी है।
VIDEO | Maharashtra: Several workers were injured in a fire incident at a private steel company in Bhugaon, Wardha district on Wednesday. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/oOC1hzz8jL
— Press Trust of India (@PTI_News) November 7, 2024
जानकारी दें कि, पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में बीती रात एक इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना में कम से कम 18 कर्मचारी घायल हो गए। बीते बुधवार की रात्रि हमेशा की तरह यहां करीब 20 श्रमिक काम कर रहे थे। तभी अचानक यहां कि फर्नेस (भट्टी) में ब्लास्ट हो गया। इस बॉयलर में से आग के गोले निकलने के कारण इन गोलों की चपेट में आए मजदूर बुरी तरह से झुलस गए़ देखते ही देखते आग कंपनी पुरे परिसर को ही आगोश में ले ली। इससे आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।
Wardha, Maharashtra | 16 workers were injured after a fire broke out at Bhugaon steel Company in Wardha district. All the injured have been admitted to the hospital for treatment. One of them is in critical condition. The fire has been brought under control. An inquiry has been…
— ANI (@ANI) November 6, 2024
मामले पर पुलिस ने बताया कि यह घटना भूगांव लिंक रोड पर इवोनिथ स्टील प्लांट के भट्ठी क्षेत्र में उस समय हुई जब मेटल ऑक्साइड और सिलिकॉन डाइऑक्साइड के लावा मिश्रण को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी थी। इस्पात के लावा से ही इस्पात बनाया जाता है। इस्पात के लावा पिघले हुए इस्पात को अशुद्धियों से अलग करने के बाद बनता है। पुलिस ने बताया कि अधिकतर श्रमिक झुलसे हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन को बाद में उपचार के लिए 76 किलोमीटर दूर नागपुर भेजा गया है। आग के कारणों की जांच जारी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)