Champion Cup Karanja:जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव (सोर्सः सोशस मीडिया)
Cultural Festival Karanja: स्थानीय सुशील हिम्मत सिंहका विद्यालय एवं महिलाश्रम विद्यालय के मैदान स्थित कला मंच पर जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव में कारंजा तहसील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहली बार चैंपियन कप अपने नाम किया। महोत्सव का उद्घाटन वर्धा नगराध्यक्ष सुधीर पांगुल, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पराग सोमन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरज गोहाड तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मंगेश घोगरे द्वारा क्रीड़ा ज्योत प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात आठों तहसीलों के बैंड पथकों का संचालन हुआ तथा लेझीम कवायद प्रस्तुत की गई, जिसमें उच्च प्राथमिक शाला बोरगांव ढोले ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में खो-खो, कबड्डी एवं लंगड़ी खेलों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक महोत्सव में समूहगीत, पोवाड़ा तथा नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें उच्च प्राथमिक शाला उमरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक शाला मेटहिरजी ने लंगड़ी खेल की चारों श्रेणियों में प्रथम क्रमांक प्राप्त कर जिले में इतिहास रच दिया। वहीं 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ (बालिकाएं) में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन ट्रॉफी की दिशा में कारंजा की स्थिति मजबूत की। इस सफलता में शिक्षक विलास धानोरकर का विशेष मार्गदर्शन रहा।
खो-खो (बालिका वर्ग) में उच्च प्राथमिक शाला कुंडी की टीम ने प्रशांत माहुरे, बेबी भांगे, हेमंत टाकरस एवं वनमाला कालोकर के मार्गदर्शन में प्रथम क्रमांक प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में उच्च प्राथमिक शाला तरोडा ने प्रथम स्थान हासिल किया। शतरंज (बालिका वर्ग) में उच्च प्राथमिक शाला नारा की छात्राओं ने शिक्षक निमजे के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक उत्सव के दौरान उच्च प्राथमिक शाला बांगडापुर के विद्यार्थियों ने दिलीप लोहकरे एवं स्मिता लांजेवार के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी। जिला परिषद के कला मंच पर पहली बार दक्षिण भारतीय नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में कारंजा पंचायत समिति ने कुल 20 अंक प्राप्त कर तहसील के इतिहास में पहली बार चैंपियन ट्रॉफी जीती। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जया टेकाडे ने किया।
ये भी पढ़े: आदिवासी स्वयंरोजगार योजना लक्ष्य हासिल करने में नाकाम, भंडारा में चार वर्षों में कमजोर क्रियान्वयन
महोत्सव में 21 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुट विकास अधिकारी प्रवीण देशमुख एवं गुट शिक्षा अधिकारी वीणा धावडे के मार्गदर्शन में कारंजा तहसील ने विज्ञान प्रदर्शनी, तहसील क्रीड़ा उत्सव, राज्यस्तरीय शिक्षक स्पर्धा एवं विनोबा एप जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित की।
चैंपियन ट्रॉफी का पुरस्कार सांसद अमर काले द्वारा पंचायत समिति कारंजा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मेटहिरजी गांव की सरपंच पुष्पा चारोडे, उपसरपंच विनोद सीरसाम, स्कूल व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष नंदकिशोर मारबते, सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे। सफलता के उपलक्ष्य में विजयी रैली भी निकाली गई।