आईटीआई समूह निदेशकों को मिलेगा पदोन्नति का लाभ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
वर्धा: पिछले 2 वर्षों से लंबित आईटीआई समूह निदेशक पदोन्नति आदेश को बिना किसी देरी के जारी किया जाए, ऐसा स्पष्ट निर्देश नागपुर विभाग शिक्षक मतदार संघ के विधायक सुधाकर अडबाले ने दिया। जिस पर नागपुर विभाग के आईटीआई निदेशकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्रीय व्यवसाय शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यालय, नागपुर में सह-निदेशक मोटघरे की उपस्थिति में एक समस्या निवारण सभा आयोजित की गई। इस बैठक में सह-निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया कि 20 जून 2025 से पहले समूह निदेशकों की पदोन्नति का आदेश जारी किया जाएगा।
बैठक के दौरान विविध मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें एलडब्ल्यूआई योजना के अंतर्गत नियुक्त नए निदेशकों का बकाया वेतन तुरंत जारी किया जाए, 8/3/1999 के अनुसार स्थायी नियुक्त निदेशकों को मूल नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता लाभ दिया जाए, 12 और 24 वर्ष की सेवा पर मिलने वाले लाभों का प्रस्ताव एकसाथ भेजा जाए। 24 वर्ष के लाभ देते समय कुल रिक्त पदों में से 20% पद समूह निदेशकों से हटाए जाएं, प्रशिक्षण सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति और विद्यावेतन समय पर दिया जाए आदि मांग शामिल हैं।
सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों का तुरंत भुगतान किया जाए, बंद हुए सीओई/एवीटीएस व्यवसाय की वस्तुएं और मशीनें भंडार में जमा की जाएं, निदेशकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट सीआर की जानकारी सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाए, द्वितीय सेवा पुस्तिका को अद्यतन किया जाए, संस्था स्तर पर मशीनों और टूल्स का लेखा-जोखा हर छह महीने में किया जाए, और उन वस्तुओं को निदेशक के चार्ज से हटाया जाए।
गलत DSR प्रविष्टियों को संबंधित प्राचार्य द्वारा सही किया जाए, बैठक में लिए गए सभी निर्णय अगली बैठक से पहले क्रियान्वित किए जाएं। इस दौरान विधायक अडबाले ने कहा कि सभी लंबित समस्याओं का सकारात्मक समाधान नियत समय पर किया जाना चाहिए। सह-निदेशक मोटघरे ने भी सभी मुद्दों को समयबद्ध तरीके से सुलझाने का आश्वासन दिया।
पुणे की इंद्रायणी नदी में बह गई कई जिंदगियां, पुल नहीं झेल पाया भार
बैठक में प्रादेशिक उप-संचालक भुते, म.रा. आईटीआई निदेशक संघ के राज्य मार्गदर्शक विनोद दुर्गापुरोहित, राज्य सह-सचिव शिवाजी ढुमणे, राज्य सदस्य साहेबराव गुढधे, नागपुर विभाग अध्यक्ष प्रेमानंद भैसारे, सचिव सचिन माळीचकर, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रमेश काकडे, महानगर कार्यवाह अविनाश बडे, कार्याध्यक्ष अरुण कराळे, उपाध्यक्ष जितेंद्र टोंगे, खजिनदार मुकेश मेश्राम, सह-सचिव विपिन मेश्राम, सदस्य धीरज सव्वालाखे, महिला सदस्य माधुरी बालपांडे, पूर्व अध्यक्ष अविनाश गभणे, पूर्व सचिव धनंजय पाटील, नागपुर आईटीआई शाखा अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहरे, किशोर पाचभाई सहित नागपुर विभाग के अनेक ITI निदेशक और निदेशिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह बैठक विभागीय कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।