सीएम देवेंद्र फडणवीस मृतकों को श्रद्धांजलि दी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पुणे: मावल तालुका के कुंदमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर ढहे पुल के स्थान पर खोज और बचाव अभियान जारी है। ये हादसा करीब दोपहर 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से 30 लोग बह गए है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। इस दौरान दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक स्थल होने के कारण हादसे के वक्त पुल पर 100 से 120 लोग मौजूद थे। मावल तालुका के कुंदमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर ढहे पुल को हटाने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया है। बचाव अभियान जारी है, आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर तत्काल काम कर रही हैं।
इस हादसे का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संज्ञान लिया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “पुणे जिले के तलेगांव के पास इंदौरी में इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से हुई दुर्घटना के संबंध में मैं संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संबंधित तहसीलदार के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुःख में शामिल हैं।”
पुणे जिल्ह्यातील तळेगावनजीक इंदोरी येथे इंद्रायणी नदीवरील एक पूल कोसळून झालेल्या दुर्घटनेचे वृत्त ऐकुन अतिशय दुःख झाले.
या घटनेत प्राथमिक माहितीनुसार 2 लोकांचा मृत्यू झाला आहे. मी त्यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पण करतो. त्यांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात आम्ही सहभागी आहोत.
या…— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 15, 2025
उन्होंने आगे कहा कि, “कुछ लोग बह गए हैं और युद्धस्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। राहत कार्य तुरंत तेज कर दिया गया है। अब तक 6 लोगों को बचाया गया है। सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखने का आदेश दिया गया है। 12 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संभागीय आयुक्त खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।”
Pune, Maharashtra: Search and rescue operations are ongoing at the site where a bridge collapsed over the Indrayani River in Kundamala, Maval taluka. Two people have been rescued and sent to the hospital pic.twitter.com/iTUVLxvHda
— IANS (@ians_india) June 15, 2025
Pune News: पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 6 की मौत, कई लोग बहे, मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि इंद्रायणी नदी पर बना यह लोहे का पुल काफी पुराना था। यह पुल जंग लगा और जर्जर हालत में था। बारिश के मौसम में यहां अक्सर लोगों की भीड़ देखी जाती है। वैसे ही रविवार को भी लोग यहां घूमने आए थे। मिली जानकारी के अनुसार यह जर्जर पुल एक साथ 100 से 120 लोगों का वजन झेल नहीं पाया और टूट गया।