गोवंश तस्कर (सौ. सोशल मीडिया )
Wardha News In Hindi: अवैध रुप से कत्लखाने ले जाये जा रहे मवेशियों को पुलिस ने जीवनदान दिया। तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मौके से 17 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया। शहर क्षेत्र में एलसीबी की टीम पेट्रोलिंग पर थी।
खुफिया जानकारी मिली कि, ट्रक क्र। एमएच 16 सीसी 0290 से नागपुर-मुंबई हाईवे पर जानवरों की ढुलाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने केलझर में पहुंच कर नाकाबंदी की। जहां उक्त ट्रक को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी लेने पर क्रुरतापूर्ण तरीके से मवेशियों को ठुंसकर भरा दिखाई दिया।
पुलिस ने आरोपी शेख मुस्तफा शेख शौकत (37) निवासी धुलिया फिलहाल निवासी मालेगांव, क्लीनर अल्ताफ अहमद मुस्ताफ अहमद कुरेशी (39) निवासी कामठी को हिरासत में लिया गया। जबकि वकील अहमद नामक आरोपी फरार बताया गया। वाहन से भैस व 16 हेले व ट्रक समेत कुल 17 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, एएसपी सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पीएसआई उकामांत राठोड, पीएसआई सलाम कुरेशी, पुलिसकर्मी नरेंद्र पाराशर, अखिल इंगले, सागर भोसले, मिथुन जिचकार, दीपक साठे आदि ने अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें :- Teachers ध्यान दें! विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र की नई मतदाता सूची तैयार, कब तक करें आवेदन?
दूसरी ओर सावंगी मेघे पुलिस ने नागपुर-यवतमाल हाईवे पर सेलसुरा समीप नाकाबंदी कर गोवंश तस्करी को रोका। 29 सितंबर की रात्रि मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 28 बीबी 1702 व वाहन क्र। एमएच 40 सीडी 5223 को रोका गया। इसमें दो बैल व दो गाय के बछड़े चार मवेशियों को बांधकर रखा गया था। पुलिस ने मवेशियों को बाहर निकालकर गौशाला में भेज दिया। मौके से दो वाहन व मवेशी समेत कुल 9 लाख 90 हजार रुपयों का माल जब्त कर लिया है। प्रकरण में आरोपी समुद्रपुर तहसील के म्हारडा निवासी गणेश रहाटे व आनंद मुडे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।