जब्त तंबाकू के साथ पुलिस अधिकारी (फोटो नवभारत)
Hinganghat Tobacco Panmasala Seized:
वर्धा जिले के हिंगनघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और पान मसाले की अवैध बिक्री पर करारा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग कार्रवाईयों में कुल 5 लाख 67 हजार 965 रुपये का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन द्वारा प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ दिए गए सख्त निर्देशों के तहत की गई।
अपराध शाखा की टीम ने पहले 4 सितंबर को मांडगांव के शेडगांव चौक पर पेट्रोलिंग के दौरान शुभम अरुण वैद्य (उम्र 31, निवासी भोजपुरा वार्ड, मांडगांव) को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा। उसकी सफेद रंग की दोपहिया (क्रमांक MH 31 EA 7680) की जांच में पुलिस ने 25.205 किलोग्राम प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू और पान मसाले का जखीरा बरामद किया।
दूसरी कार्रवाई 5 सितंबर को की गई, जब वाघोली निवासी पुरुषोत्तम वसंत भुते (उम्र 36) के घर पर छापा मारा गया। वहां से भी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू का स्टॉक जब्त किया गया। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 लाख 67 हजार 965 रुपये का माल जब्त कर लिया है।
इन दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ हिंगनघाट थाने में संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन व अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें:- उठाव नहीं हुआ तो गड़चिरोली में करेंगे धान फेंको आंदोलन, ऑल इंडिया किसान सभा की चेतावनी
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी, पीएसआई सलाम कुरेशी और टीम के कर्मचारी अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोलकर, रवि पुरोहित, रितेश गेटमे और अभिषेक नाइक शामिल थे।
पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध तंबाकू और पान मसाला कारोबार करने वालों में खलबली मच गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।