आर्वी नगर परिषद (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Wardha Elections: नवंबर के बाद आचार संहिता लगाई जा सकती है। इसलिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। नगराध्यक्ष के लिए सामान्य महिला आरक्षण की घोषणा की गई है। इसलिए, कई लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पाने के लिए अपने राजनीतिक नेताओं के पास अच्छी लॉबिंग शुरू कर दी है।
चूंकि सांसद राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार पार्टी) से हैं और उनके पिछले अनुभव को देखते हुए सांसद अमर काले समय पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करेंगे और वे वहीं उम्मीदवार रहेंगा, लेकिन सत्ताधारी भाजपा की ओर से उम्मीदवारी पाने के लिए लंबी लाइन लग गई है।
इसमें दोनों भाजपा विधायक अपने-अपने समर्थकों और अपने-अपने कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी दिलाने के लिए जोर लगाएंगे, इसलिए सत्ताधारी भाजपा पार्टी की उम्मीदवारी किसे मिलेगी? इस और लोगों की नजरे लगी है। आम भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच यह चचर्चा जोर पकड़ रही है कि किसी वफादार भाजपा कार्यकर्ता को नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवारी मिलनी चाहिए तथा उसके कार्य आम जनता की सेवा करणे मे लगे हो पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि पिछले अनुभव को देखते हुए आने वाला मेयर का चुनाव दो सत्ताधारी विधायक और सांसद के बीच कांटे की टक्कर वाला होगा।
दादाराव केचे की पुत्रवधू भाग्यश्री सुधीर केचे, माधुरी राम निस्ताने, स्नेहा गौरव जाजू, स्नेहल सुमित शिंगणे, दीपा सुरेश मोटवानी, छाया बाजपेयी, वर्षा ठाकुर, नंदिनी पुरोहित, विशाखा विनय डोले, सारिका लोखंडे, उषा सोनटक्के, चंदा अग्रवाल, कहारे आदि लोगों की एक लंबी सूची सामने आ रही है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि महाविकास आघाड़ी और महायुति के घटक दल अकेले चुनाव लड़ेंगे या मिलकर।
यह भी पढ़ें – AI Gemini ऐप ने उड़ाई पुलिस की नींद, एक वायरल फोटो से मचा हड़कंप, क्या है पूरा मामला?
महाविकास आघाड़ी में सांसद अमर काले और महायुति में भाजपा के विधायक उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। कांग्रेसने स्वतंत्र लड़ने की घोषणा की है। तस्वीर अभी साफ नहीं है और चुनाव की घोषणा होने तक यह स्पष्ट नहीं होगा कि कौन चुनाव लड़ेगा। राकांपा, बसपा, राष्ट्रवादी पार्टी अजित पवार गुट, मनसे, शिवसेना, उबाठा, शिवसेना शिंदे गुट, रिपब्लिकन पार्टी, निर्दलीय उम्मीदवारों में से कौन उम्मीदवार के रूप में खड़ा होगा, इस पर मतदाताओं की नजरे लगी है।
नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा जल्द ही की जाएगी नगर परिषद के तहत 12 प्रभाग है और 25 नगरसेवक और एक नगराध्यक्ष समेत कुल 26 पदाधिकारी नगर परिषद में नियुक्त होंगे। मौजूदा जनगणना के अनुसार, आर्वी नगर परिषद में पुरुष और महिला वोटरों की संख्या लगभग 42,222 वोटर अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और महिला प्रतिनिधि को चुनेंगे