रमाकांत शर्मा का प्रतिपादन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha District: एमआईडीसी इंडस्ट्रीयलिस्ट एसोसिएशन की ओर से ज्येष्ठ उद्योजक व विविध क्षेत्र में सफलता अर्जीत करनेवाले उद्योजकों के पाल्यों का गौरव समारोह आयोजित किया गया था़। इस अवसर पर एवोनित स्टील के रमाकांत शर्मा ने कहा कि, उद्योजकों के पाल्यों ने व्यापार के संबंधित उच्च शिक्षा लेकर अत्याधुनिक तकनिक व मशिन का उपयोग कर उद्योग बढाना चाहिए़। नौकरी करने से बेहतर यह कि, पिता के जैसे नौकरी देनेवाले उद्योजक बने़ देश के आर्थिक विकास में लघु उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है़। इसी के माध्यम से जादा से जादा रोजगार निर्मिती होती है़।
इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष शेखर शेंडे, संगठन के अध्यक्ष प्रविण हिवरे, उद्योजक वैभव काशिकर, सचिन अग्निहोत्री, अटल पांडे, गौरीशंकर टिबडेवाल, रवि गुप्ता की प्रमुख उपस्थिती में किया गया़। उद्योजक के पाल्यों ने व्यापार से संबंधित उच्च शिक्षा लेकर अत्याधुनिक तकनिक व मशिन का उपयोग कर उद्योग बढाने के लिए प्रयास करना चाहिए़। नौकरी करने के बजाए पिता के जैसे ही नौकरी देनेवाले उद्योजक बने़। देश के आर्थिक विकास में लघु उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान है़।
इसी के माध्यम से जादा से जादा रोजगार निर्मिती होती है, ऐसा प्रतिपादन एवोनित स्टील के रमाकांत शर्मा ने किया़ उद्योग क्षेत्र में आनेवाली दिक्कते दूर करने व इसका सामना करने संगठन की जरूरी है़। इस संगठन में सभी जाति, धर्म व पंथ के उद्योजक का सहभाग रहने से उद्योजक पर होनेवाले अन्याय के खिलाफ लडाई लडना संभव होता है़ मैं यह गत अनेक दिनों से देख रहा हुं। संगठन की ओर से लडाई लडने पर सफलता निश्चित प्राप्त होती है, ऐसा पूर्व नगराध्यक्ष शेखर शेंडे ने कहा़।
ये भी पढ़े: मिट्टी के दीये ‘आउटडेटेड’, दिवाली में फैंसी दीयों को मिली प्राथमिकता
प्रास्ताविक संगठन के अध्यक्ष प्रविण हिवरे ने किया़। इस अवसर पर उद्योजक वैभव काशिकर, अटल पांडे, गौरीशंकर टिबडीवालने मार्गदर्शन किया़। चालीस वर्ष से अधिक समय में उद्योग चलाकर रोजगार उपलब्ध किए गए़। उसी तरह युवकों के लिए उद्योग के लिए प्रेरक ज्येष्ठ उद्योजक अमिन अब्दूल मोहम्मद सतानी व सुभाष गव्हाणे का सपत्नीक शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर गौरव किया गया़।
उसी प्रकार लक्ष्मण माधव जाजोदिया, आदर्श अग्रवाल, श्राव्या बुटे, कल्याणी जोशी, रमण अमोल हिवसे, श्रृति श्रावण गंगवाल, ऋग्वेद मनोज पावडे, श्रृति विनोद सिन्हल, सलोनी राजेश पोद्दार इस गुणवंत विद्यार्थियों का स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया़। कार्यक्रम में ब्रिजेश पांडे, मनिष सराफ, मधूसुदन अग्रवाल, गिरीष टिबडीवाल, अजीज अब्दुल मोहम्मद सतानी, विनोद सिन्हल, पवन सिंघानिया, जगदीश पटेल, मनोज पावडे, डॉ. धनंजय ईखार, सचिन डांगे, आनंद सराफ, सागर अवचट उपस्थित थे़। संचालन पल्लवी पुरोहित तथा आभार आनंद सराफ ने माना़।