वर्धा. जिले में शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करने की मुहिम युद्धस्तर पर आरंभ की गई़ विभिन्न सरकारी योजनाओं का विद्यार्थियों तक लाभ आसानी से पहुंच सके, यह इसके पीछे प्रमुख उद्देश्य है़ किंतु, इस मुहिम के दौरान बीते 3 माह में 99.55 प्रश विद्यार्थियों के आधारकार्ड अपडेट करने का कार्य पूर्ण कर राज्य में वर्धा जिले ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है़ स्कूलों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें, यूनिफार्म के साथ ही शालेय पोषण आहार, बीमा आदि योजनाएं चलाई जाती है.
इस योजना का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी तक आसानी से पहुंचे इस उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रणाली में डिजिटलाइजेशन किया गया़ आधार कार्ड अपडेट करने पर योजना का लाभ संबंधित विद्यार्थी तक पहुंच रहा अथवा नहीं इस बारे में जानकारी प्राप्त होगी़ किंतु, अधिकतम विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से योजनाओं के अमल पर कठिनाइयां आ रही थी़ इससे आधार कार्ड अपडेट करने की मुहिम युद्धस्तर पर चलाई जा रही है.
जिले में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल में कुल 2 लाख 8 हजार 995 विद्यार्थी अध्ययनरत है़ 2 माह पूर्व केवल 96 प्रतिशत ही विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट किया गया. लगभग साढ़े 6 हजार विद्यार्थियों के पास आधारकार्ड नहीं थे़ इसके बाद तेजी से आधार कार्ड अपडेट करने की मुहिम चलाई गई़ आर्वी तहसील के 21 हजार 47, आष्टी में 10 हजार 989, देवली में 26 हजार 347, हिंगनघाट में 40 हजार 189, कारंजा में 11 हजार 889, समुद्रपुर में 16 हजार 196, सेलू में 19 हजार 939, वर्धा तहसील में 61 हजार 451 इस प्रकार कुल 2 लाख 8 हजार 47 विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट किए गए है.
जिले में अभी भी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले 948 विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है़ छात्रों के पालकों ने तुरंत आधार कार्ड निकालकर स्कूल प्रशासन के पास उपलब्ध करने की जरूरत है़ अन्यथा भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से विद्यार्थी वंचित रहने की संभावना है़ जबकि अभी भी अपडेट करने का कार्य पूर्ण होने के बावजूद 6 हजार 703 विद्यार्थियों के आधार कार्ड यह मैच नहीं हुए है़ इससे संबंधित तकनीकी खामियां दूर करने की जरूरत है.