File Pic
वर्धा. पुराने विवाद में युवक के अपहरण का षड्यंत्र रचा गया़ परंतु पुलिस की सतर्कता से चार अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में सफलता मिली़ पुलिस ने पीड़ित को उनके चंगुल से रिहा करके अपहरण के लिए उपयोग में लायी गई कार व स्मार्ट फोन सहित 7 लाख 12 हजार 500 रुपयों का माल जब्त कर लिया.
समुद्रपुर के वार्ड क्रं 2 निवासी नत्थू रामचंद्र रामटेके ने थाने में शिकायत दर्ज की़ झंडा चौक में बेटे विनोद की दूकान है़ वहां से कुछ युवकों ने विनोद का अपहरण कर लिया़ प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने तुरंत खोजबिन शुरू कर दी़ पुलिस ने तकनीकी पध्दति से जांच की़ इसमें अपहरणकर्ता सेलू के खड़की में वर्धा-नागपुर मार्ग पर होने की बात स्पष्ट हुई़ तुरंत सेलू पुलिस का इसकी सूचना दी गई.
टीम ने खड़की में पहुंचकर कार क्रमांक एमएच 27 एआर 4922 को कब्जे में लिया़ आरोपी समुद्रपुर निवासी अंकुश उर्फ लाला लक्ष्मण कोराम (45), शांतनु धनेश रंगारी (20), खड़की निवासी बादल उत्तम राठी (28), नवरगांव निवासी समीर अमृत उईके (19) को हिरासत में लिया गया़ अंकुश का रामटेके के बेटे से विवाद हुआ था इसका गुस्सा रखकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, डीवायएसपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत काले के निर्देश पर पीएसआय पंकज मसराम, स्वप्निल भोजगुडे, कर्मी अनिल भोवरे, अरविंद येनुरकर, विनायक खेकडे, किशोर ताकसांडे, रवि पुरोहित, कपिल मेश्राम, अक्षय राऊत, वैभव चरडे, लोकेश पावनकर ने अंजाम दिया.