वाल्मीक कराड ही मास्टरमाइंड। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
बीड: पुरे महाराष्ट्र में सनसनी मचा देने वाले बीड के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। 3 माह से इस मामले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। कारण है मामले की भीषणता और राजनीतिक लोगों का सम्मिलित होना। न्याय के लिए हो रहे आंदोलन और प्रदर्शन इस मामले की गंभीरता को जीवित रखे हुए हैं। अब इस मामले में जो खुलासा CID ने किया है, उससे इसमें शामिल राजनीतिक हाथ शायद कांपने लगे होंगे।
महाराष्ट्र की सनसनीखेज वारदात संतोष देशमुख हत्याकांड में सीआईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में दावा किया गया है कि संतोष देशमुख हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड है। चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि जबरन वसूली मामले में बाधा बनने पर संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई। बीड जिले के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद पूरे राज्य में बवाल मचा था।
इस मामले में वाल्मीक कराड पर कई आरोप लगाए गए। पुलिस ने अत्याचार, जबरन वसूली और हत्या के तीन मामले दर्ज किए थे। हालांकि, सीआईडी द्वारा दायर चार्जशीट में तीनों मामलों को एक साथ जोड़ दिया गया है। इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। बता दें कि 9 दिसंबर को केज इलाके में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को 2 महीने बीत चुके हैं।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इस हत्याकांड में कुल 8 आरोपी हैं। इनमें से 7 आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा, सीआईडी और एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। इन सातों आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है। संतोष देशमुख हत्याकांड में फरार एक आरोपी कृष्णा आंधले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे सीआईडी, एसआईटी और स्थानीय क्राइम ब्रांच के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। विधायक संदीप क्षीरसागर ने इस मामले पर मीडिया से कई बार कहा था कि कृष्णा आंधले को ढूंढ पाना मुश्किल है। उस पर घात लगाकर हमला किया गया होगा।
पिछले साल नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या ने राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। इस मामले में राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को गिरफ्तार किया गया। बीड में एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही कथित जबरन वसूली को रोकने की कोशिश करने के चलते देशमुख को अगवा कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी कृष्णा आंधाले अभी फरार है।