
पंकजा मुंडे व धनंजय मुंडे (डिजाइन फोटो)
Pankaja Munde News: बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने परली विधानसभा क्षेत्र को लेकर बड़ा राजनीतिक खुलासा किया है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा कि अब उन्होंने परली धनंजय मुंडे को सौंप दी है।
उनके इस बयान के बाद परली का असली राजनीतिक वारिस कौन है, इस पर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है। नांदेड़ जिले के लोहा तालुका स्थित मालाकोली में गोपीनाथ मुंडे की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के दौरान पंकजा मुंडे ने यह बयान दिया।
उन्होंने कहा, “अब धनुभाऊ को परली से प्यार करने दो। मैंने परली उन्हें दे दी है। अब वही इसका ध्यान रखेंगे।” पंकजा के इस बयान ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है।
परली विधानसभा क्षेत्र पिछले कई दशकों से मुंडे परिवार का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। पंकजा मुंडे के पिता और दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने इसी क्षेत्र का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया था। इस कारण परली को मुंडे परिवार की राजनीतिक विरासत से जोड़ा जाता है।
कार्यक्रम के दौरान पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने धनंजय मुंडे से स्पष्ट रूप से कहा है कि अब यह उनका चुनाव क्षेत्र है और उन्हें इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। साथ ही उन्होंने मालाकोली और आसपास के क्षेत्र से अपने जुड़ाव की बात भी कही, जिससे बदले हुए राजनीतिक समीकरणों के संकेत मिले।
ये भी पढ़ें :- Narayan Rane का रिटायरमेंट पर यू-टर्न, बोले -‘मैंने संन्यास की बात नहीं की’
पंकजा मुंडे द्वारा परली से अपना दावा छोड़ने की घोषणा के बाद अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि वह भविष्य में नांदड़ या किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि इस पर उन्होंने कोई सीधा बयान नहीं दिया है।






