उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बताया डूबता जहाज ( pic credit; social media)
मुबंई : पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज करार दिया। ठाकरे ने कहा कि ओवरलोड होने की वजह से बीजेपी जल्द ही डूब सकती है। उद्धव ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि कल भारत में भाजपा भले ही नहीं रहेगी लेकिन कश्मीर हमेशा भारत का अंग रहेगा।
अक्टूबर महीने में संभावित निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में यूबीटी के सांसदों, विधायकों, जिला प्रमुखों एवं प्रमुख नेताओं की बैठक दादर स्थित शिवसेना भवन में आयोजित की गई थी। इस दौरान उद्धव ने उपस्थित नेताओं एवं पदाधिकारियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि सत्ता आती और जाती रहती है। इसलिए सत्ता में आने के बाद हमें अभिभूत नहीं होना चाहिए। इसी तरह सत्ता खोने पर दुखी भी नहीं होना चाहिए। बल्कि फिर से सत्ता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने पार्टी से पलायन करनेवाले नेताओं को माध्यम बनाकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्हें हमने इतना सब कुछ दिया, वे भी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन उनके पार्टी छोड़ने से यूबीटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसलिए जाने वालों को जाने दो। कार्यकर्ता हमारे साथ हैं। जाने वालों की वजह से ओवरलोड हुई बीजेपी जल्द ही डूब जाएगी।
पदाधिकारियों, नेताओं को दिया मंत्र
बैठक में उद्धव ने पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों को निकाय चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा। उन्होंने नेताओं को पूरे महाराष्ट्र का दौरा करने तथा स्थानीय स्थिति की समीक्षा कर उस पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उद्धव ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति के कारण राज्य एवं जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दे हाशिए पर चले गए हैं। इसलिए नागरिकों के मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। लाडली बहन और किसानों के साथ-साथ सामान्य जनता की समस्याओं पर काम करने की जरूरत है। बैठक में प्रत्येक नेता को स्थानीय स्वराज्य संस्था की पृष्ठभूमि में अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी देकर समीक्षा रिपोर्ट देने का निर्देश उद्धव ठाकरे ने दिया।
तो हम पीएम के साथ
इस मौके पर उद्धव ने यह भी कहा कि सरकार के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देश पर कोई संकट आएगा तो हम हमेशा प्रधानमंत्री के साथ खड़े रहेंगे। हम देश के खिलाफ नहीं हैं। उद्धव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि एक राष्ट्र एक चुनाव’ अभियान को लेकर देश में अध्ययन चल रहा है। इसके लिए महाराष्ट्र में समिति है, लेकिन चुनाव पारदर्शी तरीके से होने चाहिए। एक राष्ट्र एक चुनाव करना ठीक है। लेकिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होना चाहिए।