उद्धव ठाकरे और आशीष शेलार (फोटो: ANI)
मुंबई. बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) पर वोट के लिए मुंबई को कट्टरपंथियों को सौंपने की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। धारावी में कुछ कट्टरपंथियों के हमले में मारे गए अरविंद वैश्य के परिजनों से मिलने पहुंचे शेलार ने गुरुवार को शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के बाद उपरोक्त बातें कहीं। इस मौके पर उनके साथ विधायक तमिल सेल्वन, मिहिर कोटेचा, महासचिव संजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष राजेश शिरवाडकर, मणि बालन आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर परिवार को मदद भी दी गई।
मीडिया से बात करते हुए विधायक शेलार ने कहा कि धारावी की घटना एक तरह की मॉब लिंचिंग है। हम पुलिस के सामने अपराध करेंगे, शव यात्रा पर भी पत्थर फेंकेंगे, कट्टरपंथियों का ऐसा दुस्साहस धारावी के देखने को मिला। इस पर उचित कार्यवाही करने हेतु हम उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजनीति में हो सकता है बड़ा उलटफेर, देवेंद्र फडणवीस होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष?
शेलार ने आगे कहा कि उरण में हमारी एक दलित बहन यशश्री शिंदे की हत्या कर दी गई। वहां आरोपी दाऊद है जबकि धारावी में अरविंद की हत्या मामले में अल्लू, आरिफ, सद्दाम और जुम्मन आरोपी हैं। यह आत्मविश्वास कहां से आया? ऐसा सवाल उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर रूप से मुसलमानों पर निशाना साधते हुए किया। बाद में आशीष ने खुद ही अपने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह हरे वोट का विश्वास है।
यह भी पढ़ें: ठाकरे गुट ने किया बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव के लिए नासिक पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से की उम्मीदवार की घोषणा
आशीष ने कहा कि इस आत्मविश्वास को कुचलना ही होगा। उन्होंने यूबीटी और कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि यह आत्मविश्वास आपसे आता है। उद्धव इन कट्टरपंथियों की आवाज बन गए हैं। कल उन्होंने जो बयान दिया था वह कुछ अलग नहीं था, यह हम और पूरा हिंदू समाज यह समझ रहा है। मुंबईकर भी समझते हैं। उन्होंने राउत से सवाल किया कि आपकी सोच वाले परिवार महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के लोग धारावी क्यों नहीं आए?