उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (pic credit; social media)
Maharashtra Politics: कांग्रेस के युवा नेता वैभव ठाकुर सहित नासिक जिले के सैकड़ों पदाधिकारियों का उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की राकां में मंगलवार को सामूहिक पक्ष प्रवेश हुआ। इस मौके पर डीसीएम अजीत ने कहा कि पार्टी की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि मंगलवार को कहा कि हम विकास को अपने कार्य का केंद्रबिंदु मानकर आगे बढ़ रहे हैं।
अजित पवार ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए कार्य करना ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का साझा लक्ष्य है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आगामी चुनावों में पार्टी सफलता के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उपमुख्यमंत्री अजीत ने ये भी कहा कि मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि नासिक जिले की जनता ने हमें 100% विधानसभा सीटें जिता कर दी थीं।
अजित पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि राकां ने हमेशा पिछड़े वर्गों, आदिवासी समुदायों, ओबीसी और बहुजन समाज को सत्ता में प्रतिनिधित्व और अवसर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब हम शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों का अनुसरण करते हैं, तब हम इन समाजों को न्यायसंगत प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित करते हैं।
वैभव ठाकुर रांका में हुए शामिल
इस दौरान उन्होंने वैभव ठाकुर और उनके साथ पार्टी में शामिल हुए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। वैभव ठाकुर ने नासिक जिले के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज के.सी. कॉलेज सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से प्रवेश किया।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, पार्टी के कोषाध्यक्ष और विधायक शिवाजीराव गर्जे, विधायक हिरामन खोसकर, विधायक विजयसिंह पंडित, युवा प्रदेशाध्यक्ष सुरज चव्हाण, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद हिंदूराव, प्रदेश सरचिटणीस लतीफ तांबोळी, सह-कोषाध्यक्ष संजय बोरगे, दक्षिण मुंबई जिला अध्यक्ष महेंद्र पानसरे सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- शरद पवार को छोड़ BJP में शामिल होंगे जयंत पाटिल? CM से हुई मुलाकात पर दिया जवाब
बीजेपी ने दिया यूबीटी, राकां (एसपी) को झटका
स्थानीय निकायों के चुनाव से पहले बीजेपी का विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी को झटका देने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की उपस्थिति में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) पार्टी के चंद्रपुर जिले के प्रमुख रवींद्र शिंदे अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए।
कोल्हापुर के पार्षद BJP में शामिल
वहीं कोल्हापुर के पूर्व कांग्रेस पार्षद दिलीप पवार, सरस्वती पवार, पूर्व राकांपा पार्षद उत्तम कोराणे, श्रीगोंदा तालुका क्रय-विक्रय संघ के अध्यक्ष सुभाषराव कलाणे, बेलवंडी के पूर्व सरपंच उत्तमराव डाके, तांडली दुमला के सरपंच संजय निगड़े, मधेवडगांव सेवा सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुदेश (बंडू) मांडे और तांडली दुमला के कई कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हुए।
इनमें पूर्व सरपंच देवीदास भोस, वर्तमान उपसरपंच संतोष हराल, पूर्व उपसरपंच तुषार धावड़े के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य रामदास गंगाधर, नरसिंह भोस, झुंबर खरंगे, संतोष बोरुडे, तंदलेश्वर सोसायटी के पूर्व निदेशक प्रवीण कालेवाघ, जयसिंह भोस, कुंडलिक कालेवाघ, दगडू कालेवाघ आदि शामिल हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर उच्च तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटील, सांसद धनंजय महाडिक, विधायक अमल महाडिक, सुधीर गाडगील, विधायक विक्रम सिंह पाचपुते, प्रा. जयंत पाटील, मुरलीधर जाधव, विश्वराज महाडिक, माध्यम विभाग प्रमुख नवनाथ बन भाजपा तालुका अध्यक्ष विक्रम भोसले, शहर अध्यक्ष धनराज कोथिम्बिरे और अन्य उपस्थित थे।