
विवा कॉलेज (सौ. सोशल मीडिया )
Virar News In Hindi: विरार पश्चिम स्थित विवा कॉलेज में भाषा को लेकर छात्रों के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि कॉलेज के कुछ छात्रों ने मराठी भाषा नहीं बोल पाने पर दो बीकॉम छात्रों के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में भय और तनाव का माहौल बन गया है। विरार निवासी 20 वर्षीय बीकॉम का छात्र ओमनारायण पांडे को शुक्रवार को कॉलेज के कुछ छात्रों ने धमकाया।
आरोप है कि, उनसे जबरन मराठी में बातचीत करने का दबाव डाला गया और इनकार करने पर कहा गया कि ‘तुझे उठाकर ले जाएंगे और तेरी भी उसी तरह पिटाई करेंगे।’ इस धमकी के बाद पांडे मानसिक रूप से काफी डर गया।
इसी क्रम में शनिवार को बीकॉम के ही एक अन्य छात्र नेहाल दुबे के साथ भी गंभीर घटना हुई। आरोप है कि मराठी भाषा नहीं बोल पाने के कारण कुछ छात्रओं ने नेहाल दुबे को क्लास से बाहर ले जाकर बुरी तरह पीटा, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट इतनी गंभीर थी कि छात्र को शारीरिक चोटें आई और वह मानसिक रूप से भी सहम गया। सोमवार को हालात उस समय और बिगड़ गए, जब उन्हीं आरोपित छात्रों के समूह ने ओमनारायण पांडे को फिर से “उठाने की धमकी दी।
जान का खतरा महसूस होने पर पांडे कॉलेज ऑफिस में जाकर छिप गया। इसके बाद उसने कॉलेज प्रिंसिपल को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोपित छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित छात्र ओमनारायण पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।
साथ ही नजदीकी बोलींज पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले में एनसी भी दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Drink And Drive पर सख्ती रंग लाई, मुंबई में 39% घटे शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले
जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि शिक्षा संस्थान ज्ञान और समानता का स्थान है, न कि भाषा या क्षेत्र के नाम पर हिंसा और डर फैलाने का अड्डा। पीड़ित छात्रों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






