(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Thane News: ठाणे में बन रही सिविल अस्पताल परियोजना में बाल डायलिसिस केंद्र शुरू करने को मंजूरी मिलती दिख रही है। शुक्रवार के निरीक्षण दौरे के दौरान चिकित्सा प्राधिकरण की टीम ने इसके लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं। सिविल अस्पताल परिसर में ही बाल डायलिसिस केंद्र बनाने की योजना तैयार की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह केंद्र शुरू होने से किडनी के रोग से पीड़ित बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।
बाल डायलिसिस केंद्र की हुई दिशा में विशेष अधिकारी के दौरे के दौरान विस्तार से चर्चा हुई। अस्पताल प्रशासन ने प्रस्ताव में बताया कि अस्पताल परिसर में डायलिसिस मशीनें, विशेष प्रशिक्षित डॉक्टर और स्टाफ उपलब्ध रहेंगे। ठाणे महानगरपालिका के सहयोग से इस योजना को अमल में लाया जाएगा। बाल रोग विभाग के लिए अलग वार्ड और विशेष कक्ष बनाए जाएंगे। अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण, लैब, ऑपरेशन थिएटर और ओपीडी की भी व्यवस्था होगी। सिविल अस्पताल 42 एकड़ भूमि पर बन रहा है, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल के निर्माण कार्य का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल यह भवन पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर, कैंसर, ब्लड बैंक, कार्डियक विभाग आदि की सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। ठाणे के पालकमंत्री दीपक केसरकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ठाणे जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से जोड़ने का भी प्रस्ताव विचाराधीन है। यह अस्पताल ठाणे जिला ही नहीं बल्कि आसपास के पालघर, रायगढ़, मुंबई और नवी मुंबई के नागरिकों को भी बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें- जावेद हबीब गायब! 33 जगहों पर छापेमारी, निवेश घोटाले में केस दर्ज