मोबाइल छीनने वाले 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार
Sinnar News: सिन्नर पुलिस ने सड़क पर पैदल चलते एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले दिन अरबाज सत्तार शहा (19), निवासी खंडाला, श्रीरामपुर को पकड़ा गया। पूछताछ में अरबाज ने बताया कि वारदात में उसका साथी शाहरूख उर्फ़ चपट्या अफसर शेख, निवासी डावखर रोड, श्रीरामपुर भी शामिल था। इसके बाद पुलिस ने अगले दिन शाहरूख को श्रीरामपुर से हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, सिन्नर, कोपरगांव, श्रीरामपुर और राहुरी तालुकों में मोबाइल चोरी के कई मामलों में ये दोनों आरोपी पुलिस को वांछित थे।
ताज़ा घटना रविवार को शिर्डी महामार्ग पर वावी वेस क्षेत्र में होटेल अन्नपूर्णा के सामने हुई थी। गोरख संजय लासनकर नामक व्यक्ति फोन पर बात करते हुए पैदल चल रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दोनों आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
लासनकर की शिकायत पर सिन्नर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार भामरे ने विशेष पथक का गठन किया। दल में अंमलदार समाधान बोराडे, कृष्णा कोकाटे, नितीन डावखर, आप्पा काकड, प्रशांत सहाणे, हरीश आव्हाड, मनीष मानकर और रवींद्र चिने शामिल थे। टीम को सूचना मिली कि आरोपी वावी वेस क्षेत्र में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत संभालेंगे महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
पुलिस पहुंची तो एक आरोपी बाइक पर बैठा था और दूसरा उसके पास खड़ा था। पुलिस को देखते ही बाइक सवार आरोपी भाग निकला, लेकिन पुलिस ने मौके से खड़े आरोपी को दबोच लिया। बाद में फरार आरोपी को भी हिरासत में लिया गया।