
कार्य योजना पुस्तक का किया विमोचन करते मीरा-भाईंदर मनपा के आयुक्त व अन्य अधिकारी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mira-Bhayandar Climate Review Meeting: ठाणे जिले की मीरा-भाईंदर महानगरपालिका में शुक्रवार को अर्बन हैबिटेट रिस्क रीझिलियंस प्रोग्राम (UHRRP) के तहत जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनपा के आयुक्त एवं प्रशासक राधाबिनोद ए. शर्मा ने की।
इस दौरान आगा खान एजेंसी फॉर हैबिटेट इंडिया (AKAHI) के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ती जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए दीर्घकालिक और प्रभावी रणनीतियाँ तैयार करना था।
बैठक में शहर में हर वर्ष बढ़ते तापमान, मानसून के दौरान होने वाले जलभराव, वर्षा जल प्रबंधन की कमियों और अव्यवस्थित शहरीकरण से नागरिकों के दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन के कारण चुनौतियां और अधिक गंभीर हो सकती हैं, इसलिए समय रहते सुदृढ़ उपायों का लागू होना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर मीरा-भाईंदर मनपा और आगा खान एजेंसी फॉर हैबिटेट इंडिया के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत शहर में गर्मी प्रबंधन, वर्षा जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, जलस्रोतों के पुनर्जीवन और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने से संबंधित परियोजनाएं लागू की जाएंगी।
आगा खान एजेंसी फॉर हैबिटेट इंडिया की ओर से बताया गया कि ये गतिविधियां शहर को भविष्य की जलवायु आपदाओं के प्रति अधिक सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
यह भी पढ़ें:- यहां व्यक्ति नहीं पक्षी है उम्मीदवार, नगर निकाय चुनाव के बीच अमरावती में हो रहा अनोखा इलेक्शन
कार्यक्रम के दौरान मनपा आयुक्त राधाबिनोद ए. शर्मा ने ‘जलवायु कार्य योजना’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बाढ़, लू और अन्य जलवायु जोखिमों से बचाव के उपायों को स्थायी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लागू किया जाएगा, ताकि नागरिकों की सुरक्षा और जीवन-स्तर में सुधार सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उपायुक्त डॉ. सचिन बांगर, शहर अभियंता दीपक खांबित, कार्यकारी अभियंता शरद नानेगांवकर, विभाग प्रमुख नरेंद्र चव्हाण, सहायक आयुक्त योगेश गुणीजन, AKAHI की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेरणा लांगा और विभागाध्यक्ष जुबैर शेख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






