
सचिन पोटे (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: कल्याण कांग्रेस का एक धड़ा गुरुवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का भगवा झंडा हाथ में लेगा।
अंदरूनी कलह से परेशान कल्याण कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिन पोटे ने अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया है। कल्याण (पूर्व) कोलसेवाड़ी स्थित दादासाहेब गायकवाड क्रीडांगण में सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।
कल्याण-डोंबिवली मनपा में विपक्ष के नेता सहित विभिन्न पदों पर काम करने वाले सचिन पोटे ने मंगलवार को कल्याण डोंबिवली मनपा चुनाव प्रचार अभियान प्रमुख पद के साथ ही कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। पोटे के इस्तीफे के साथ ही उनके भाजपा या शिवसेना में शामिल होने की अटकलें लगनी शुरू हो गयी थीं।
बुधवार को पोटे ने शिवसेना में शामिल होने के निर्णय से लोगों को अवगत कराया। पोटे ने एक बयान में कहा है कि पिछले 25 सालों तक विभिन्न पदों पर रहकर हमने कांग्रेस के माध्यम से राजनीति एवं समाजसेवा की है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: सीट बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार, पनवेल में भाजपा महायुति के साथ उतरेगी
एक महीना पहले जब हमने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, तब हमारे समर्थकों ने अलग-अलग पार्टियों में शामिल होकर राजनीति में सक्रिय होने की सलाह दी थी। अब हमने शिवसेना में शामिल होने का निर्णय लिया है। शिवसेना के प्रमुख नेता एवं राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा सांसद डॉ। श्रीकांत शिंदे की मौजूदगी में गुरुवार को अपरान्ह 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी शिवसेना में शामिल होंगे।






