कल्याण : कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan-Dombivli Municipal Corporation) के कमिश्नर (Commissioner) ने वार्ड क्षेत्र के अधिकारियों को सभी सड़कों पर से अतिक्रमण (Encroachments) हटाने का आदेश दिया है लेकिन कुछ अधिकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। स्थानीय और वाहन चालकों और मालिकों का कहना हैं कि क्या वे महानगरपालिका कमिश्नर के आदेश को भूल गए हैं। कुछ दुकानदार डीपी रोड पर अपना सामान रख कर सड़क पर कब्जा कर रहे हैं, इसलिए ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नागरिक कह रहे है कि सड़क पर सामान रखने का अधिकार किसने दे दिया हैं।
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के एफ वार्ड कार्यालय की सीमा के भीतर डीपी रोड और पंथ रोड पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम के चलते दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ गई है। कई अधिकारी आदेशों और नियमों का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। डोंबिवली पूर्व में घरडा सर्कल के पास सावलाराम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर अवैध रूप से अतिक्रमण और नर्सरी पेड़-पौधों की दुकानों को लगा रखा हैं। गमले और अन्य सामान रख दिया हैं, प्रभागक्षेत्र अधिकारी भरत पाटिल को कोई कार्रवाई करते नहीं देखा गया है।
जबकि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई हैं। इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं के लिए दोषी ठहराते हुए प्रभाग क्षेत्र के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।जब प्रभागक्षेत्र अधिकारी भरत पाटिल से पंथ रोड और डीपी रोड पर अतिक्रमण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अधिक काम की बात कहते हुए समय-समय पर कार्रवाई किए जाने की बात कह कर बात टाल दी।