कल्याण महावितरण (pic credit; social media)
Kalyan Mahadistribution Go-Green Scheme: कल्याण महावितरण द्वारा शुरू की गई ‘गो-ग्रीन’ योजना ने बिजली उपभोक्ताओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। यह योजना मुद्रित कागजों के इस्तेमाल को रोककर बिल केवल ईमेल और SMS के जरिए भेजने पर आधारित है।
इसके तहत तीन महीने में 2 लाख 3 हजार 340 ग्राहक जुड़ चुके हैं। छोटे दबाव वर्ग के 7 लाख 6 हजार 924 पर्यावरण अनुकूल उपभोक्ताओं ने इस योजना को अपनाया, जिससे उन्हें कुल 8 करोड़ 48 लाख 30 हजार 880 रुपए का वार्षिक लाभ मिला है।
महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र ने कहा कि इस योजना में भाग लेकर ग्राहक न केवल अपने पैसे बचा रहे हैं बल्कि पर्यावरण में भी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे डिजिटल बिल का विकल्प चुनें और पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोग दें।
इसे भी पढ़ें- महावितरण की ग्राहक सेवा होगी और मजबूत, आज से शुरू होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
गो-ग्रीन योजना में भाग लेने वाले ग्राहकों को प्रति बिल 10 रुपए की छूट मिल रही है। इसके कारण एक साल में कुल 120 रुपए की छूट प्राप्त होती है। यह राशि ग्राहकों के पहले बिल में एकमुश्त दे दी जाती है। साथ ही ग्राहकों को हर महीने उनके पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर डिजिटल बिल भेजा जाता है।
ग्राहक अब अपने बिल को कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर प्रिंट भी कर सकते हैं। ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा के कारण भुगतान आसान और तेज हो गया है। अगर बिल की राशि भुगतान तिथि से सात दिनों के भीतर जमा की जाती है, तो अतिरिक्त 1 प्रतिशत की छूट भी मिलती है।
महावितरण का कहना है कि डिजिटल बिल का विकल्प अपनाने वाले ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस कदम से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कागज की बचत भी हो रही है। गो-ग्रीन योजना उपभोक्ताओं और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी साबित हो रही है।