अवैध पार्किंग पर चला बुलडोजर (pic credit; social media)
Illegal parking in Panvel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले सिडको ने पनवेल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पार्किंग पर बुलडोजर चला दिया। इस सख्त एक्शन के तहत करीब 17,200 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सिडको ने साफ किया है कि यह अभियान सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और अनुशासित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है।
सिडको प्रशासन ने सर्वोच्च न्यायालय और बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कार्रवाई को जायज ठहराया। कलंबोली जंक्शन इलाके में सड़कों के किनारे बनी अस्थायी पार्किंग और अनधिकृत पार्किंग स्थलों को हटाने का अभियान दिनभर चला। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती रही ताकि किसी तरह का विरोध न हो।
यह अभियान सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मंगड़े के मार्गदर्शन में और अनधिकृत निर्माण निरोधक विभाग के नियंत्रक लक्ष्मीकांत डावरे के नेतृत्व में चलाया गया। मंगड़े ने बताया कि शहर में अनधिकृत पार्किंग एक बड़ी समस्या बन चुकी है और यह कार्रवाई हवाई अड्डा परिसर के आसपास अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी थी।
इसे भी पढ़ें- Navi Mumbai Airport खुलने से पहले ही बड़ा सवाल, यात्रियों को ठहरने की जगह मिलेगी कहाँ?
उन्होंने बताया कि पनवेल सेक्टर 18 में करीब 4700 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गई पार्किंग को हटाया गया, जबकि सेक्टर 3 में 12,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली अनधिकृत पार्किंग पर भी बुलडोजर चला। इस दौरान खड़े वाहन जब्त किए गए और पार्किंग संचालकों पर कड़ी चेतावनी दी गई।
सिडको अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग से शहर की सुंदरता और सुरक्षा दोनों पर असर पड़ रहा था। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले साफ-सफाई और व्यवस्थापन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
सिडको ने नागरिकों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे और पनवेल क्षेत्र में अनधिकृत रूप से वाहन पार्क न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे अवैध निर्माण और पार्किंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाएंगे ताकि शहर की छवि एक सुसंस्कृत और व्यवस्थित शहरी क्षेत्र के रूप में बनी रहे।