
ठाणे में छठ पूजा की तैयारी (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: ठाणे शहर एवं आस पास के क्षेत्र में रहने वाले उत्तर भारतीय लोगों में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रहने के बाद शाम को खरना किया।
व्रत धारण करने वाले महिला-पुरुष सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। रविवार को परिवार के सदस्य पूजा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले सामान की खरीदारी में लगे हुए थे।
ठाणे शहर में उपवन सहित अन्य स्थानों पर पूजा के लिए कृत्रिम तालाब बनाये गए हैं। तालाबों के किनारे छठ व्रतियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। साथ ही अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से भजन, माता की चौकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एड। धनंजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित छठ महोत्सव के लिए कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया गया है एवं छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। धनंजय सिंह ने बताया कि कृत्रिम तालाब में 3 पुष्ट शुद्ध पानी एवं बेदी के लिए मिट्टी की व्यवस्था की गयी है।
कृत्रिम तालाब में गंगाजल मिलाया जाएगा एवं तालाब में उतरने के लिए चारों तरफ सीढ़ियों की व्यवस्था की गयी है एवं वैरिकेटिंग किया गया है। तालाब के किनारे बैठने के लिए कार्पेट लगाया जा रहा है। सूर्य यज्ञ के लिए 11 वेदज्ञानी पंडितों को आमंत्रित किया गया है।
छठ व्रतियों के लिए मोबाइल शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। रायतादेवी तालाब छठ मइया पूजा सेवा समिति की तरफ से छठ पूजा के लिए रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था की गयी है। संस्था के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के मुताबिक यह आयोजन राकेश मिश्र, राम प्रदेश निषाद, रमेश यादव, मनोज पासवान एवं राममिलन शुक्ल सहित अन्य के सहयोग से पिछले 22 सालों से किया जा रहा है। छठ मइया की आरती की जाएगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसमे स्वर संगम विजेता सागर तिवारी एवं सत्य मासूम छठ माता के भक्तों का मनोरंजन करेंगे।
कलवा स्थित मफतलाल मैदान स्थित तालाब परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एसपी हिंदी भाषी सेल ठाणे शहर की तरफ से छठ पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिल्मी कलाकारों को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें :- Chhath: छठी मइया की जयकारों से गूंजा नागपुर, अस्ताचल सूर्य को आज शाम दिया जाएगा पहला अर्घ्य
राकां (एसपी) हिंदी भाषी सेल के अध्यक्ष अध्यक्ष सतोष तिवारी ने बताया कि छठ पूजा के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनेत्री शुभी शर्मा के अलावा अभिनेत्री खुशी यादव, कोमल दुबे, अभिनेता अमरीश सिंह, प्रमोद प्रेमी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे, साथ ही गायक अनिल जायसवाल, गायिका किरन कस्यप, शिवसागर मिश्र अपनी प्रस्तुति देगी, कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्थानीय विधायक जितेंद्र आव्हाड मुख्य अतिथि के रूप में पस्थित रहेंगे।






