
car bus collision (सोर्सः सोशल मीडिया)
Tembhurni Road Accident: टेंभुर्णी-बारशी रोड पर बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दुर्घटना टेंभुर्णी के पास तांबवे गांव की सीमा में हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसे में मृतकों की पहचान उपकार उर्फ बालासाहेब महादेव काशिद (उम्र 57), उनकी पत्नी सुनीता उपकार उर्फ बालासाहेब काशिद (उम्र 50), दोनों निवासी बुवासाहेब नगर, कोलकी (तालुका फलटन, जिला सतारा) तथा शारदा संभाजी राउत (उम्र 65), निवासी तौशी, तालुका इंदापुर, जिला पुणे के रूप में हुई है। हादसे में मुक्ताबाई कल्याण राउत (उम्र 70), निवासी तौशी, तालुका इंदापुर, जिला पुणे गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपकार काशिद अपनी पत्नी, सास शारदा राउत और चचेरी बहन मुक्ताबाई राउत के साथ कार (MH 11 CG 9066) से माढ़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद दोपहर में टेंभुर्णी लौटते समय सामने से आ रही रोहा-पुणे-लातूर बस (क्रमांक MH 14 MH 0198) ने अचानक ओवरटेक करते हुए फलटन की ओर जा रही कार को टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल टेंभुर्णी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपकार काशिद, उनकी पत्नी सुनीता काशिद और शारदा राउत को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में कार को लगभग डेढ़ लाख रुपये तथा बस को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
इस मामले में अनिल जगन्नाथ यादव (उम्र 50), निवासी नीमगांव केतकी, तालुका इंदापुर, जिला पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर बस चालक जोतिराम भीमराम जाधव, निवासी गीतानगर, पंढरे, पुणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।






