ट्रांसजेंडर उम्मीदवार अयूब सैय्यद की हत्या से सोलापुर में सनसनी
Solapur Municipal Election: सोलापुर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। म्युनिसिपल चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक उम्मीदवार की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम अयूब सैय्यद है, जो एक ट्रांसजेंडर थे। अयूब सैय्यद आने वाले सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए वार्ड नंबर 16 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, चुनाव से पहले ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
अयूब सैय्यद ने सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए वार्ड 16 से अपनी किस्मत आज़माने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने ज़ोर-शोर से चुनावी तैयारी शुरू कर दी थी। अयूब अपने कैंपेन से जुड़े वीडियो और फोटो नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर रहे थे।
उनके पोस्ट्स को लाखों व्यूज़ मिल रहे थे, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता साफ दिखाई देती थी। ट्रांसजेंडर समुदाय से किसी व्यक्ति के चुनावी मैदान में उतरने की वजह से अयूब सैय्यद चर्चा में थे, लेकिन उनकी हत्या ने उनके राजनीतिक सफर को अचानक खत्म कर दिया।
हत्या की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। लश्कर इलाके के CCTV फुटेज में तीन अज्ञात लोग शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे अयूब सैय्यद के घर में घुसते हुए दिखाई दिए। वही तीनों संदिग्ध रात करीब 2 बजे घर से बाहर निकलते हुए भी कैमरे में कैद हुए हैं। शनिवार, 27 दिसंबर को अयूब सैय्यद की मौत की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने इन तीनों संदिग्धों पर मुख्य रूप से शक जताया है।
ये भी पढ़े: सच्चाई ‘पोस्ट’ पर आई! कांग्रेस की कहल पर राम कदम का बड़ा बयान, कहा- राहुल से दूरी बना रहे बड़े नेता
भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस हत्या से सोलापुर शहर में भय का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही सोलापुर शहर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते हुई है या इसके पीछे कोई निजी दुश्मनी है।