प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Rural Crime Branch Action Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने सिलसिलेवार घरों में सेंधमारी करने के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल चार मामलों को उजागर करते हुए लाखों रुपये का चोरी का माल बरामद किया है। ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 को वैजापुर थाने में एक किसान ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत में काम के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकद राशि व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए, चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 67 हजार रुपये बताई गई थी।
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इन वारदातों को अंजाम शातिर चोरों द्वारा की गई है।
इसके आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछाकर गंगापुर क्षेत्र से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। जिनकी पहचान 35 वर्षीय दरया बरांडया भोसले निवासी निवासी अंतापुर तहसील गंगापुर तथा गुंठ्या उर्फ स्वरूप डिस्चार्ज काले के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने वैजापुर, गंगापुर और आसपास के इलाकों में कुल चार घरों में चोरी करने की बात कबूल की हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नकद राशि, सोने-चांदी के आभूषण और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की है।
जब्त किए गए माल की कुल कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार 500 रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को वैजापुर पुलिस के हवाले किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-उम्मीदवार को सभा स्थल आरक्षित रखने पर रोक, जी. श्रीकांत के कड़े निर्देश; प्रचार व्यवस्था पर प्रशासन
उनसे आगे की पूछताछ जारी है। यह कार्रवाई ग्रामीण के एसपी डॉ. विनय कुमार राठोड, अतिरिक्त एसपी अन्न पुर्णा सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पीआई विजयसिंह राजपूत, पीएसआई महेश घुगे, कासीम शेख, प्रमोद पाटिल, सचिन राठोड, सुनिल गोरे, बलबिर सिंह बहुरे, शिवाजी मगर, योगेश तरमले, जीवन घोलप ने पूरी की।