अमरावती न्यूज
Daryapur Anjangaon politics: राजनिती में कोई स्थायी नहीं होता, कब कौन किधर चला जाए या कब क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदल जाए। इसे कोई नही बता सकता। इसी तरह दर्यापुर-अंजनगांव विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में आज एक बड़ी हलचल देखने को मिली। उद्धव ठाकरे गुट के विधायक गजानन लवटे ने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे से उनके निवास स्थान पर भेंट की।
इस अचानक हुई मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। नगरपालिका और जिला परिषद चुनाव नजदीक होने के बीच हुई यह मुलाकात कई राजनीतिक संकेत दे रही है। खास बात यह है कि भाजपा में “जायंट किलर” के रूप में पहचान रखने वाले डॉ। अनिल बोंडे को एक कुशल रणनीतिकार माना जाता है।
ऐसे में यह भेंट केवल शिष्टाचार तक सीमित नहीं, बल्कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए किसी बड़ी राजनीतिक रणनीति की ओर इशारा कर रही है, ऐसी चर्चा जोरों पर है। वही इस मुलाकात को लेकर दोनों नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साधी है। इस मुलाकात के बाद उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव से पहले संभाजीनगर में सियासी तकरार तेज, “आरोप साबित करो”-रशीद मामू की BJP को खुली चुनौती
आने वाले समय में स्थानीय राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिर भी इस घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता।