सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर 2 ट्रकों की आपस में भिड़ंत। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
सोलापुर: सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर भीषण हादसे की खबर सामने आई है। अकुंभे गांव के पास मुंबई से बेंगलुरु जाते समय एक मालवाहक ट्रक क्रमांक केए 56 0403 ने पुणे से सोलापुर जा रहे एक मालवाहक ट्रक क्रमांक एमएच 50 एन 3089 को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को सुबह के समय हुई।
इस दुर्घटना में टक्कर मारने वाले ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया और कर्नाटक से गुजर रहे ट्रक का चालक स्टीयरिंग व्हील और चालक सीट के बीच फंस गया, जिससे उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। आगे के उपचार के लिए वरवडे टोल नाका स्थित एंबुलेंस से डॉ. गोरखनाथ लोंढे को सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वरवडे टोल प्लाजा पर गश्ती दल और मोडनिंब राजमार्ग पुलिस सहायता केंद्र के अधिकारी और उनके कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इस दुर्घटना में ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक को वरवडे टोल नाका पर क्रेन की मदद से ट्रक से बाहर निकाला गया तथा अन्य चालकों को अस्पताल पहुंचाया गया।
वरवडे टोल संग्रह पर गश्ती दल के नेता संतोष खड़के ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को सड़क के किनारे किया तथा यातायात सुचारू कराया। वरवडे टोल प्लाजा के गश्ती दल के प्रमुख संतोष खड़के ने बताया कि दुर्घटना की सूचना टेंभूर्णी पुलिस स्टेशन में दुर्घटना विभाग के अधिकारी जगताप और सरदे को दी गई।