तेज रफ्तार पिकअप ने वाहन को मारी टक्कर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
सोलापुर: नासिक जिले से भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए पंढरपुर जा रहे श्रद्धालुओं को ले जा रहे एक वाहन को एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। यह हादसा शनिवार (19) शाम करीब 6:30 बजे करमाला-अहिल्यानगर-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जटेगांव के पास हुआ। पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक महिला की पहचान नीलाबाई पांडुरंग चकोर (उम्र 55, निवासी वन, तालुका निफाड़, जिला नासिक) के रूप में हुई है। दुर्घटना में सतीश हाल्दे (उम्र 35) और जीजाबाई हाल्दे (उम्र 80) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अहिल्यानगर के एक अस्पताल में आपातकालीन ऑपरेशन किया गया। उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सतीश रामदास हलदे (35), सुमन रामदास हलदे (55), मंदा हरिभाऊ हलदे (55), जीजाबाई दौलत हलदे (80), रंभाबाई गंगाधर हलदे (80), लक्ष्मीबाई गोविंद हलदे (55), सजूबाई रामनाथ हलदे (50), सिंधुबाई ज्ञानेश्वर गोसावी (55), सागर गुजराम हलदे (29), रावसाहेब बालासाहेब हलदे (55), निर्मला रावसाहेब हलदे (48), चंद्रभागा गोविंद कटकड़े (60), कमल रामदास हल्दे (66), ऋषिकेष रामदास कटकड़े (27), बेबी बाबूराव बगले (65), रत्नाबाई रामदास हल्दे (56) (सभी निवासी वन, ताल. निफाड, जिला. नासिक) है।
ये भी पढ़े: ‘नासिक का पालक मंत्री कोई भी हो, कुंभ मेले की जिम्मेदारी मेरी’: गिरीश महाजन
नासिक जिले के निफाड़ तालुका के वन से हल्दे परिवार और अन्य भक्तगण आषाढ़ी वारि के लिए न जा पाने के कारण एक पिकअप वाहन (MH 41 AR 7027) में विट्ठल दर्शन के लिए पंढरपुर के लिए निकले थे। जब उनका वाहन करमाला तालुका के जटेगांव शिवार में मेवात होटल के पास पहुंचा, तो सामने से तेज़ गति से आ रही एक अन्य पिकअप ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया है कि टक्कर मारने वाला वाहन आम और मछली का चारा ले जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि भक्तों का वाहन सचमुच चकनाचूर हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही करमाला पुलिस और स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। 4 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत करमाला के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद नागरिकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अमूल्य सहायता प्रदान की। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नीलाबाई चकोर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। करमाला पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।