प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नासिक : विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी और महायुति के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के साथ ही निर्दलीय और अन्य इच्छुक उम्मीदवारों ने भी तैयारी कर ली है और प्रचार का शंखनाद फूंक दिया है। प्रचार के लिए पारंपरिक तरीके के अलावा सोशल मीडिया का भी जमकर प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए मतदाताओं से मिलने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर गाने, घोषणाएं, हैशटैग और विरोधियों को जवाब देने वाले पोस्ट अपलोड किए जा रहे हैं।
प्रत्येक उम्मीदवार के दावे के कारण सोशल मीडिया पर राजनीतिक धूम ट्रेंड कर रहा है। दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं देने में भी उम्मीदवार पीछे नहीं हैं। एक ओर जहां उम्मीदवारों ने मतदाताओं से मिलने और कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत की है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी उम्मीदवारों के उत्तर, जाहीरनामे और नागरिकों की अपेक्षाओं पर वीडियो, फोटो और जानकारी अपलोड की जा रही है।
प्रत्येक उम्मीदवार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ग्रुप और चैनल बनाए हैं। इससे मतदाताओं तक पहुंचना उम्मीदवारों के लिए संभव हो गया है। मतदाताओं के साथ होने वाली चर्चाओं के वीडियो भी उम्मीदवार पोस्ट कर रहे हैं। कुछ उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए अलग टीम बनाई है। विरोधियों को टक्कर देने के लिए उम्मीदवारों के कार्यकर्ता आकर्षक हैशटैग का उपयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर घोषणाएं भी मतदाताओं को आकर्षित कर रही हैं। इनमें मराठी भाषा में ‘तुम्ही नका घेऊ रिक्स, होणार आमदार फिक्स’, ‘साथ जनतेची, साद परिवर्तनाची’, ‘फक्त बॉस, बाकी सारे लॉस’ जैसे कई हैशटैग शामिल हैं। इसके कारण न केवल प्रचार सभाओं में बल्कि सोशल मीडिया पोस्टों में भी विरोधियों और प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों पर टिप्पणियां की जा रही हैं।
नासिक जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों के साथ नए चेहरों ने भी अपने लिए गाने तैयार कराए हैं। कुछ ने स्थानीय गायकों से गाने बनवाए हैं, जबकि कई प्रसिद्ध गायकों ने प्रमुख नेताओं के लिए आवाज दी है। इससे ‘ट्रेंडिंग सॉन्ग्स’ में भी राजनीतिक नेताओं की आवाज सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ता सम्मेलनों, प्रचार दौरों और रैलियों में भी ये गाने मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।