
ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC Jyotirlinga Darshan Tour Package: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए खास धार्मिक टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें आपको 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही यात्रा के दौरान हेल्दी और टेस्टी खाना, रहने की अच्छी जगह और सबसे खास बात इस पैकेज के लिए आपको ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।
आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज विशेष यात्रा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से होगी। जिसकी शुरुआत 18 नवंबर 2025 से होगी और यह 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। जिसमें आपको कुल 11 रात और 12 दिनों का बड़ा धार्मिक सफर तय करना होगा। इस यात्रा की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से ट्रेन के द्वारा होगी। जिसके जरिए भारत के प्रसिद्ध शिव ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
इस यात्रा के दौरान महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा आपको द्वारकाधीश मंदिर, द्वारका का सिग्नेचर ब्रिज, नासिक की पंचवटी, कालाराम मंदिर और संभाजीनगर के स्थानीय मंदिरों के दर्शन भी करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें:- कम बजट में कर सकेंगे इंटरनेशनल ट्रिप, भारत से इन जगहों पर करें ट्रैवल
इस टूर पैकेज में यात्रियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। जिसमें पहला इकोनॉमी पैकेज है जिसमें स्लीपर क्लास, नॉन एसी होटल, नॉन एसी बसें शामिल हैं। इसका किराया 24100 प्रति व्यक्ति है। वहीं दूसरी कैटेगरी में 3 एसी, एसी होटल, नॉन एसी बसें शामिल है। जिसका किराया 40890 प्रति व्यक्ति है। तीसरा कम्फर्ट पैकेज 2 एसी, एसी होटल, एसी बसें शामिल हैं। इसका किराया 54390 रुपए प्रति व्यक्ति है। पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना शामिल है।
आईआरसीटीसी ने यात्रियों के बजट का भी पूरा ध्यान रखा है। अगर आप एक साथ पूरा किराया नहीं दे पा रहे हैं तो ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। सिर्फ 847 प्रति माह की किस्तों में बुक कर सकते हैं। जिसकी सुविधा निजी और सरकारी दोनों बैंकों के माध्यम से आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।






