बैठक में मौजूद मंत्री शिवेन्द्रसिंह राजे भोसले व नीलेश राणे (सोर्स: सोशल मीडिया@meNeeleshNRane)
सिंधुदुर्ग: सार्वजनिक निर्माण विभाग को बिना किसी समझौते के गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। ठेकेदारों को काम ठीक से करना चाहिए। मरम्मत कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए, तथा मानसून-पूर्व उपायों पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए। लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने मानसून सीजन के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
लोक निर्माण मंत्री शिवेन्द्रसिंहराजे भोसले की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर कार्यालय के योजना हॉल में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित आयोजित हुई। इस अवसर पर विधायक नीलेश राणे, सिंधुदुर्ग जिला केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष मनीष दलवी, प्रभाकर सावंत और सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री शिवेन्द्रसिंहराजे भोसले ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत किए जा रहे सभी कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने पर संबंधित एजेंसियां पूरा ध्यान दें। मंत्री भोसले ने कहा कि मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय सात सूत्रीय कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग ने प्रभावी ढंग से काम किया है और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब चूंकि हमें 150 दिन की अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करके प्रथम स्थान प्राप्त करना है, इसलिए सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि 150 दिन की अवधि में प्रथम स्थान सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरती जानी चाहिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने कार्य स्थलों पर पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए।
विधायक नीलेश राणे ने जिले में सड़कों और पुलों की मरम्मत की मांग की तो लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले ने मांग स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
मंत्री नीलेश राणे ने कहा कि मैं शिवेन्द्रसिंह राजे भोसले को सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों की मानसून पूर्व समीक्षा और उचित नियोजन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अनिल पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सावंत, जिला बैंक अध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।