देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य- कंसेप्ट फोटो, एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कड़ी हार के बाद अभ ऐसे संकेत मिल रहे है कि शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे जल्द ही बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ समय से महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे देवेंद्र फडणवीस की परियोजनाओं की तारीफ करते नजर आ रहे है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि उद्धव जल्द ही फडणवीस के साथ हाथ मिलाने का प्लान बना सकते है।
अब शुक्रवार को ही ये बात सामना में सामने आ चुकी है। एक पत्रिका सामना में देवेंद्र फडणवीस के काम की काफी तारीफ की गई है। सामना में लिखा गया है कि देवेंद्र फडणवीस ने नए साल में अपने काम की शुरुआत के लिए गड़चिरोली जिले का चुनाव किया, जिसकी सामना में प्रशंसा की गई है। जहां एक ओर कई मंत्री मलाईदार विभाग मिलने और पालकमंत्री बनने की होड़ में लगे है वहां देवेंद्र फडणवीस ने गडचिरोली पहुंचकर यहां के लिए कई विकासकारी योजनाओं को शुरू किया जो कि प्रशंनीय कार्य है।
सामना में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ में लिखा गया कि यहां सिर्फ उन्होंने दिन ही नहीं बिताया बल्कि भूमिपूजन और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। शिवसेना यूबीटी के सामना द्वारा लिखा गया ये लेख इस ओर इशारा करता है कि उद्धव ठाकरे गुट भी कही न की देवेंद्र फडणवीस के कार्यों की प्रशंसा करते है और उनके साथ मिलकर महाराष्ट्र के विकास पर काम करने की इच्छा रखते है।
आपको बताते चले कि 1 जनवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को गडचिरोली का दौरा किया था। इस दौरान पुलिस पर हमले में शामिल एक महिला समेत 11 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण किया था। सीएम फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में बढ़ रहा है क्योंकि नक्सली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं और प्रतिबंधित संगठन नए लोग शामिल नहीं हो रहे हैं।
गडचरोली के अपने दौरे के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिले के दूरदराज के इलाकों में नक्सलियों का प्रभाव समाप्त हो रहा है और उन्होंने शीर्ष नक्सली काडर द्वारा हथियार डालने एवं आत्मसमर्पण करने के कदम का स्वागत किया।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सीएम फडणवीस ने विदर्भ क्षेत्र में स्थित गड़चिरोली जिले में 32 किलोमीटर लंबे गट्टा-गरदेवाडा-वांगेतुरी मार्ग और वांगेतुरी-गरदेवाडा-गट्टा-अहेरी मार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस सेवा का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़चरोली सरकार के लिए प्राथमिकता सूची में अंतिम नहीं, बल्कि पहला जिला है।
आज जिस सड़क संपर्क का उद्घाटन किया गया है, वह महाराष्ट्र को सीधे छत्तीसगढ़ से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, क्षेत्र नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो रहा है और लोगों को आजादी के 75 साल बाद एमएसआरटीसी बस सेवाएं मिल रही हैं।