
सीएम देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया, कंसेप्ट फोटो)
Devendra Fadnavis Akola Rally: अकोला शहर की चुनावी तस्वीर अब स्पष्ट हो चुकी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जनसभा का आयोजन रविवार 4 जनवरी को अकोला क्रिकेट क्लब मैदान पर कर प्रचार की शुरुआत की है। इसके बाद दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की सभाओं की भी जोरदार तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनों में कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी से शहर का राजनीतिक माहौल और गरमाने वाला है।
अकोला मनपा चुनाव में भाजपा ने अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन के प्रचार का शुभारंभमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभा से होगा। वहीं शिंदे गुट की शिवसेना स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है और स्थानीय पदाधिकारी उनकी भव्य सभा की तैयारी कर रहे हैं।
अजीत पवार अकोला के 14 उम्मीदवारों के लिए सभा नहीं करेंगे, ऐसी जानकारी है, लेकिन कुछ पदाधिकारी उनके आगमन के लिए प्रयासरत हैं। शिंदे गुट ने सबसे अधिक 74 उम्मीदवार उतारे हैं और उनके प्रचार के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सभा होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभा के बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह में अकोला में बड़े नेताओं की जनसभाओं का सिलसिला शुरू होगा। भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गायिका व भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर, तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभाएं आयोजित करने की योजना बना रही है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत गुट) हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल और महिला आयोग अध्यक्षा रुपाली चाकणकर की सभाओं पर जोर दे रही है।
ठाकरे गुट उद्धव ठाकरे की सभा का प्रयास कर रहा है, जबकि आदित्य ठाकरे को भी बुलाने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र की राजनीति का घिनौना चेहरा, निर्विरोध में अड़ंगा, तो मर्डर…विकेट गिरी बोल झूमे BJP नेता
एमआईएम पहली बार 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने सांसद असदुद्दीन ओवैसी तथा पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की सभाओं का मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आयोजन किया है। कांग्रेस और पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस संयुक्त रूप से चुनाव लड़ रही है और उन्होंने भी तीन सभाओं का कार्यक्रम तय किया है, जिनमें सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, तेलंगाना के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन, शरद तथा विधायक रोहित पवार को आमंत्रित किया गया है।
शिंदे गुट ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सभा जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं 4 जनवरी से अभिनेता गोविंदा और मराठी कलाकारों के रोड शो पर विशेष जोर दिया जाएगा, इससे अकोला का चुनावी प्रचार और अधिक रंगीन होने वाला है।






